

अहिवारा। राज्य सरकार के निर्णय अनुसार इस वर्ष राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020 का क्रियान्वयन किया जा रहा है। जिसके तहत सभी संकाय के प्रथम वर्ष प्रथम सेमेस्टर में शामिल प्रवेशित छात्र छात्राओं हेतु दीक्षा आरंभ कार्यक्रम का आयोजन नंदिनी नगर अहिवारा नागरिक कल्याण शासकीय महाविद्यालय में आयोजित किया गया ।


जिसमें अहिवारा विधायक राजमहंत डोमनलाल कोर्सेवाड़ा के मुख्य अतिथ्य में व विधानसभा संयोजक/ भाजपा जिला कार्य समिति सदस्य रवि शंकर सिंह की अध्यक्षता में एवं विशेष अतिथि अहिवारा नगर पालिका अध्यक्ष नटवरलाल ताम्रकार, उपाध्यक्ष अशोक बाफना, निर्माण समिति सभापति व विधायक प्रतिनिधि अनुज साहू , भाजपा मंडल अहिवारा अध्यक्ष लीमन साहू, मंडल महामंत्री राजा शर्मा, पर्यावरण प्रेमी विद्यानंद कुशवाहा, अभिषेक सिंह, महाविद्यालय प्रभारी प्राचार्य सत्येंद्र चतुर्वेदी की उपस्थिति में सम्पन्न हुआ।

सर्व प्रथम अतिथियों द्वारा माँ सरस्वती के मुर्ति पर माल्यार्पण एवं पूजा अर्चना करने के पश्चात सभी नव प्रवेशित छात्र छात्राओं का गुलाल लगाकर स्वागत कर दिक्षा आरंभ कार्यक्रम का शुभारंभ कर छात्र छात्राओं को उनके उज्जवल भविष्य की कामना की एवं उन्हें बधाई दिये व मुख्य अतिथि विधायक श्री कोर्सेवाड़ा ने अपने उद्बोधन में राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020 विद्यार्थीयों की संर्वांगिण विकास हेतु रोजगार मुलक योजना के रूप में एक अच्छी पहल है।
कार्यक्रम का समापन उपस्थित अतिथियों ने महाविद्यालय परिसर में वृक्षारोपण करने के पश्चात किया।

