Friday, April 18, 2025
30.5 C
Delhi
Friday, April 18, 2025
spot_img
Homeप्रदेश-विधायक श्री कोर्सेवाड़ा ने किया ऑयल पॉम पौधरोपण

-विधायक श्री कोर्सेवाड़ा ने किया ऑयल पॉम पौधरोपण

-विधायक श्री कोर्सेवाड़ा ने किया ऑयल पॉम पौधरोपण
दुर्ग 8 अगस्त / जिले के धमधा विकासखण्ड अंतर्गत ग्राम चेटूवा में विधायक डोमन लाल कोर्सेवाड़ा और कलेक्टर सुश्री ऋचा प्रकाश चौधरी की मौजूदगी में ऑयल पॉम पौधरोेेपण किया गया। वृहद् ऑयल पॉम पौधरोपण कार्यक्रम अंतर्गत 3 एफ ऑयल पॉम कंपनी और उद्यानिकी विभाग के तत्वाधान में कृषक जगदीश सोलंकी रकबा 5.00 हेक्टेयर के प्रक्षेत्र में पॉम ऑयल पौधे का रोपण किया गया। विधायक श्री कोर्सेवाड़ा ने स्वयं भी ऑयल पॉम पौधरोपण किया। 
ग्राम पंचायत चेटुवा में किसानों की उपस्थिति में उद्यान विभाग एवं 3-एफ ऑयल पॉम कंपनी के समन्वय से ऑयल पॉम की खेती को बढ़ावा देने तथा किसानों में जागरूकता लाने हेतु कार्यक्रम रखा गया।

उपसंचालक उद्यान श्रीमती पूजा कश्यप साहू और 3 एफ ऑयल पॉम छ.ग. प्रमुख मनोज कुमार शर्मा द्वारा केन्द्र पोषित ऑयल पॉम योजना (एनएमईओ-ओपी) की विस्तृत जानकारी दी गई। इस दौरान ऑयल पॉम की खेती कर रहे कृषक योगेश साहू ग्राम टेमरी द्वारा ऑयल पॉम खेती से होने वाले लाभ की जानकारी दी गई। भारत सरकार की इस महत्वपूर्ण योजना के अंतर्गत दुर्ग जिले को 300.00 हेक्टेयर का लक्ष्य प्राप्त हुआ है। इस कार्यक्रम में नगर पालिका अहिवारा अध्यक्ष नटवर लाल ताम्रकार, जनपद पंचायत धमधा अध्यक्ष श्रीमती सरस्वती रात्रे, जनपद सदस्य श्रीमती हेमा साहू व अशोक पटेल, पूर्व सरपंच ढौर खेमू साहू, सरपंच ग्राम पंचायत चेटूवा आत्मा राम गजपाल, साथ ही उद्यानिकी विभाग धमधा के अधिकारीगण और 3 एफ ऑयल पॉम के कर्मचारी उपस्थित थे।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -spot_img
- Advertisment -spot_img

Most Popular