जनहित मे सौंपा ज्ञापन –
छत्तीसगढ़िया क्रांति सेना और जोहार छत्तीसगढ़ पार्टी ने मिलकर अहिवारा नगर परिक्षेत्र के अन्तर्गत आने वाले मुख्य चौक चौराहों और स्कूल कॉलेज के पास गति अवरोधक बनाने और रेडियम सांकेतिक बोर्ड लगाने की मांग को लेकर प्रदेश सरकार द्वारा नगरीय निकायों में शामिल चलाये जा रहे नगर पालिका परिषद अहिवारा के जन समस्या निवारण शिविर में उपस्थित पालिका के अधिकारी को सौंपा माँग पत्र।

नंदनी -अहिवारा क्षेत्र में पिछले कुछ सालों में वाहनो की तेज गति के कारण सड़क दुर्घटना में कई लोगों की मृत्यु हो गई ।जिसे देखते हुए छत्तीसगढ़िया क्रान्ति सेना और जोहार छत्तीसगढ़ पार्टी के पदाधिकारी और सेनानियों के द्वारा ज्ञापन दिया गया और समस्या का समाधान जल्दी करने की मांग किया गया|
ज्ञापनों वाले में मुख्य रूप से कौशल साहू जिला उपाध्यक्ष जोहार छत्तीसगढ़ पार्टी दुर्ग
ग्रामीण ,धर्मेंद्र साहू. भिलाई नगर उपाध्यक्ष छत्तीसगढ़िया क्रांति सेना माधव साहू संयोजक अहिवारा नगर,प्रकाश साहू,महेंद्र धुर्वे,आज़ाद शिवारे,पप्पू यादव,मुकेश यादव, कामेश्वर सेन,आशुतोष कुमार आदि अन्य सेनानि उपस्थित थे|

