जामुल की शासकीय उचित मूल्य की दुकानों में डंडी मारी का खेल है जारी
सी0जी0 प्रतिमान न्यूज :
जामुल 10 अगस्त / जामुल नगर पालिका क्षेत्र के शासकीय राशन दुकानों में लम्बे समय से डंडीमारी का खेल जारी है। इसे लेकर खाद्य विभाग में कई बार शिकायत के बाद भी कार्यवाही के नाम पर खानापुर्ति किया जा रहा है। जामुल नगर पालिका क्षेत्र में आयोजित शासकीय उचित मूल्य की दुकान 14 दुकान विभिन्न महिला स्वसहायता समूह व अन्य समितियों द्वारा संचालित हो रहा है। जिसमें एपीएल एवं बीपीएल कार्डधारियों को राशन दिया जाता है।
जहाँ राशन दुकानों में नाप तौल में गड़बड़ी कर डंडी मारकर चावल से लेकर अन्य राशन समानो का वजन 1 से लेकर 2 किलो वजन कम की शिकायत मिल रही है।
इसके अलावा राशन दुकानों में पर्याप्त कोटा होने के बाद भी कुछ ही दिन राशन बांट कर कोटा खत्म का नोटिस जारी दुकान के बाहर चस्पा कर दिया जाता है।
इस तरह की लापरवाही होने के कारण पीडीएस चावल को राशन दुकान वाले ब्लेक में बेच दिया जाता है।
जिसकी शिकायत लोगों द्वारा खाद्य विभाग में कई बार कर चुके है।
कार्यवाही के नाम पर विभाग वाले सिर्फ खाना पूर्ति कर चलते बनते है।
राशन दुकान के संचालक को वजन कम होने जानकारी देने पर भी अपनी व्यवस्था नही सुधार पा रहे हैं।

नगर पालिका परिषद के वार्ड 16 के पार्षद चुम्मन वर्मा ने जानकारी दी है कि शुक्रवार को शिवपुरी के शासकीय उचित मूल्य की दुकान क्रमांक -431008013 में लोगों द्वारा राशन सामाग्री कम होने , दुकान संचालक के डंडी मारी की गड़बड़ी का एक विडियो बना कर लोगों द्वारा विभिन्न वाट्स एप ग्रुपों में चलाया जा रहा है जिसमें कई लोगों के राशन में 1 से 2 किलो कम होना दिख रहा है।

चुम्मन वर्मा वार्ड 16 शिवपुरी पार्षद कहा है कि जामुल के अधिकांश दुकानों में लम्बे समय से डंडी मारी का खेल चल रहा है। जिसकी शिकायत खाद्य विभाग में कई बार करने के बाद भी खाद्य विभाग मौन है। विभाग के संरक्षण में ही राशन दुकान में नाप तौल में गड़बड़ी कर राशन में वजन कम दिया जा रहा है।

