12 अगस्त सोमवार को अंतरराष्ट्रीय युवा दिवस एवं नशा मुक्ति दिवस मनाया गया
जामुल / डॉ मनराखनलाल साहू शासकीय महाविद्यालय जामुल में 12 अगस्त सोमवार को अंतरराष्ट्रीय युवा दिवस एवं नशा मुक्ति दिवस का आयोजन किया गया साथ ही एंटी रैगिंग कानून की जानकारी दी गई। राष्ट्रीय सेवा योजना और रेड रिबन क्लब के संयुक्त तत्वावधान में अंतरराष्ट्रीय युवा दिवस एवं नशा मुक्ति दिवस का आयोजन किया गया ।इन आयोजनों के तहत छात्र- छात्राओं को एचआईवी एड्स से बचाव एवं जागरूकता से संबंधित आधे घंटे का वीडियो दिखाया गया ।जो कि राजकीय कार्यालय द्वारा प्रेषित किया गया था ।इस वीडियो के माध्यम से बच्चे एचआईवी एड्स के लक्षण ,उससे बचाव के तरीके एवं पुनर्वास की जानकारी प्राप्त किए।साथ ही साथ नशा मुक्ति अभियान जो कि केंद्र सरकार के द्वारा 2020 से चलाया जा रहा है के तहत किसी भी प्रकार के नशे बीड़ी तंबाकू, सिगरेट, शराब ,अफीम ,गांजा आदि से पैदा होने वाली परेशानियां और बीमारियों के बारे में विस्तार से चर्चा की गई।

इस अवसर पर बीए प्रथम सेमेस्टर की छात्राओं कुमारी लक्ष्मी ,कुमारी प्रेरणा ,कुमारी रेणुका ,कुमारी कुष्मिता एवं कुमारी सपना ने अपने महत्वपूर्ण विचार रखें इन्होंने शराब और तंबाकू के नशे के चलते किस प्रकार से एक परिवार तबाह हो जाता है ।उसकी आर्थिक स्थिति ,मानसिक स्थिति सामाजिक स्थिति किस तरह से बिगड़ जाती है ।इसका वर्णन उन्होंने अपने भाषणों के द्वारा किया जो कि काफी ज्ञानवर्धक रहा।
कार्यक्रम के अंत में महाविद्यालय की प्राचार्य डॉक्टर चंदना बोस ने बच्चों को नशा मुक्ति संबंधी शपथ दिलाई ।
इस कार्यक्रम में महाविद्यालय के सभी संकाय के छात्र छात्रों सहित समस्त प्राध्यापक गण विशेष रूप से सम्मिलित हुए।

