जामुल / सरस्वती शिशु मंदिर जामुल में 15 अगस्त को स्वतंत्रता दिवस की 78वीं वर्षगांठ वर्षगांठ पर ध्वजारोहण किया गया ।
जिसमें मुख्य रूप से नगर पालिका परिषद जामुल अध्यक्ष – ईश्वर सिंह ठाकुर , यशवंत ठाकुर – सचिव सांदीपनि बाल कल्याण समिति, श्रीमती सुनीता पांडे – सह सचिव सांदीपनि बाल कल्याण समिति, और नेतराम साहू – सदस्य सांदीपनि बाल कल्याण समिति, जोगेश्वर सोनी- अध्यक्ष भाजपा मंडल जामुल के कर कमल से संपन्न हुआ ।

जिसमें नगर में पथ संचलन करते हुए भैया बहनों द्वारा संतोषी चौक, लीला चौराहा, रावण भाटा और देवनगर में ध्वजारोहण अतिथि द्वारा किया गया । भैया बहनों द्वारा भाषण एवं कविता का पाठ किया गया ।
जिसमें भैया बहन को अतिथियों द्वारा पुरस्कृत किया गया । तत्पश्चात भैया बहनों का मिष्ठान वितरण कर और अतिथियों के उद्बोधन के बाद कार्यक्रम का संपन्न हुआ । जिसमें नगर के प्रमुख प्रबुद्ध जन बच्चो के पालक एवं विद्यालय परिवार उपस्थित रहे ।

