सी0जी0 प्रतिमान न्यूज :
दुर्ग / शासकीय हायर सेकेण्डरी व पूर्व माध्यमिक शाला एवं प्राथमिक शाला चिखली विकास खण्ड दुर्ग में स्वतंत्रता दिवस के उपलक्ष्य में प्रात: ग्राम के विभिन्न मुहल्लों के गलियों से होते हुए प्रभात फेरी निकाली गई।
पूर्व सरपंच स्वरूप साहू के निवास के पास युवाओ द्वारा ध्वजारोहण कार्यक्रम का आयोजन किया गया जिसमे नकुल निषाद द्वारा ध्वजारोहण किया गया जिसमें प्रमुख रुप से स्वरूप साहू, दिलहरण यादव,कमल नारायण भारती,नेमसिंह साहू,श्रीमति सरला बेलचन्दन प्रधान पाठक,योगेश साहू सहित गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे ।
इसके पश्चात ग्राम पंचायत कार्यालय भवन चिखली में श्रीमती सुनीता यादव सरपंच की उपस्थिति में ध्वजारोहण किया गया जिसमे पंचायत सचिव श्रीमती उमेश देशमुख ,प्राचार्य कल्पना अग्रवाल, दिनेश रैक्सेल, संत चौहान, नूमेश साहू- उप सरपंच सहित ग्राम के गणमान्य नागरिक उपस्थित थे।
कार्यक्रम का संचालन भाजपा मंडल जेवरा -सिरसा अध्यक्ष जितेन्द्र यादव ने किया ।

शासकीय प्राथमिक शाला में पूर्व मंत्री जागेश्वर साहू द्वारा ध्वजारोहण किया गया जिसमे शाला के समस्त स्टाफ और बच्चे उपस्थित थे ।
इसके पश्चात मुख्य कार्यक्रम शासकीय हायर सेकेण्डरी स्कूल चिखली में आयोजित किया गया था।
जिसमे संस्था प्राचार्य श्रीमती कल्पना अग्रवाल द्वारा स्वागत भाषण दिया गया,उन्होंने सबको स्वाधीनता दिवस की बधाई देते हुवे,समाज में अपनी भूमिका निर्वहन करने की बात कही ।
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि पूर्व मंत्री म0प्र0शासन जागेश्वर साहू द्वारा ध्वजारोहण किया गया। श्री साहू ने अपने उद्बोधन में कहा कि बच्चो को शासन द्वारा नि:शुल्क प्रदाय की जा रही योजनाओं का लाभ लेते हुवे अच्छी पढ़ाई कर अपना और अपने ग्राम का नाम रोशन करने की बात कही।
स्वरूप साहू smdc अध्यक्ष ने अपने उद्बोधन में बच्चों से अनुरोध किया की आप लोग मन लगाकर अपना लक्ष्य निर्धारित कर अध्यन करे तथा पालकों को भी अपने बच्चों पर ध्यान देने की बात कही।

इस अवसर पर शासकीय प्राथमिक, पूर्व माध्यमिक एवम् हायर सेकेंडरी के बच्चों ने रंगारंग कार्यक्रम प्रस्तुत कर सबका दिल जीत लिया।
ब्रह्मकुमारी सेक्टर 7 से आए भाइयों और बहनों द्वारा “नशा नाश की जड़ पर “सुंदर नाटक एवम् प्रदर्शनी लगा कर लोगो को नशा से दूर रहने प्रेरित किया।

कार्यक्रम में पूर्व माध्यमिक शाला चिखली के बच्चों के उत्कृष्ट परीक्षा परिणाम के लिए एसएमसी अध्यक्ष कमल नारायण भारती द्वारा बच्चों को पुरष्कृत किया गया, साथ ही पूर्व में संचालित एनसीसी में बच्चो के अच्छा प्रदर्शन हेतु प्रमाणपत्र वितरित किया गया।
कार्यक्रम में मुख्य रूप से श्रीमती सुनिता यादव – सरपंच, नुमेश साहू – उपसरपंच, नरेंद्र शर्मा पूर्व smdc अध्यक्ष सहित ग्राम के गणमान्य नागरिक, शिक्षक – शिक्षिकाएँ व, पंच गण, एवम् बच्चे उपस्थित रहे।
कार्यक्रम का संचालन संतोष जांगड़े, वरिष्ठ व्याख्याता एवम् आभार प्रदर्शन नेमसिंह साहू प्रधान पाठक ने किया ।
सभा के समापन के पश्चात स्कुली बच्चों व उपस्थित नागरिकों को मिष्ठान वितरण ग्राम पंचायत चिखली के सौजन्य से किया गया।

