सी0जी0 प्रतिमान न्यूज :
दुर्ग। दुर्ग जिले के वरिष्ठ पत्रकार पवन देवांगन को दुर्ग नगर निगम ने उत्कृष्ट पत्रकार सम्मान से सम्मानित किया है। पत्रकारिता के क्षेत्र में लंबे समय से उल्लेखनीय योगदान देने के लिए पवन देवांगन को महापौर धीरज बाकलीवाल ने स्वतंत्रता दिवस पर स्व. मोतीलाल वोरा की स्मृति में यह सम्मान दिया।
इस अवसर पर सभापति राजेश यादव, प्रेस क्लब के अध्यक्ष अरुण मिश्रा, राजेंद्र सिंह ठाकुर, धनेंद्र सिंह चंदेल, देवीलाल साहू, महेंद्र साहू, अतुल अग्रवाल, हितेश शर्मा, राहुल शर्मा सहित अन्य पत्रकार एवम पार्षद उपस्थित थे।

बता दे कि वर्ष 2023 से स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर पत्रकार, साहित्यकार, लोककला सहित अन्य प्रतिभावान छात्रों को सम्मानित किए जाने की परंपरा महापौर धीरज बाकलीवाल के अगुवाई में प्रारंभ की गई है।

दुर्ग जिले के वरिष्ठ पत्रकार पवन देवांगन को लंबे समय से दुर्ग शहर व छत्तीसगढ़ की जनसमस्याओं के निवारणपूर्ण पत्रकारिता के लिए सम्मानित किए जाने पर पत्रकार बिरादरी ने हर्ष जताया है। उत्कृष्ट पत्रकार सम्मान मिलने पर पवन देवांगन को दीपक खड़तकर, श्रीकांत समर्थ, रितेश टिकरिहा, गोविंद यदु , पन्ना लाल यादव आदि समेत कई अन्य लोगो ने बधाई दी है।

