सरस्वती सायकल वितरण योजना अंतर्गत जरवाय विद्यालय के 56 छात्राओं को मिली साइकल ।
भिलाई 22 अगस्त / राज्य सरकार द्वारा चलाये जा रहे सरस्वती सायकल योजना के तहत 9 वीं कक्षा में भर्ती होने वाले छात्राओं को निः शुल्क सायकल वितरण योजना के तहत, 22 अगस्त गुरुवार को शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय – जरवाय में 56 छात्राओं को नि: शुल्क सायकल वितरण किये।

सायकल वितरण समारोह में प्रमुख अतिथि के रूप में शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय जरवाय शाला विकास समिति के अध्यक्ष कमलेश पाण्डेय, व विशेष अतिथि के रूप में छत्तीसगढ़ कबड्डी संघ भिलाई-3 चरौदा सचिव राजेन्द्र साहू ,एवं कार्यक्रम की अध्यक्षता विद्यालय के प्रचार्या ममता श्यामल ने किया ।

सरस्वती सायकल वितरण समारोह में विद्यालय के समस्त शिक्षक -शिक्षिकाएं, पालक गण भुवन साहू, भुवनेश्वर ठाकुर, बरातु राम, राजकुमार यादव, विक्रम ठाकुर आदि सहित जरवाय के गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे।


