Thursday, April 10, 2025
39.7 C
Delhi
Thursday, April 10, 2025
spot_img
Homeप्रदेशजामुल शिवपुरी के निस्तारी तालाब में मछली पालकों द्वारा मछली...

जामुल शिवपुरी के निस्तारी तालाब में मछली पालकों द्वारा मछली चारा के नाम पर कुछ कैमिकल जैसा लिक्युड पदार्थ डालने से तालाब का पानी हुआ दूषित ! …….. पानी हरा -हरा काई के रंग की जैसा दिखने से हुए मुहल्लेवासी भयभीत !

..

सी0 जी0 प्रतिमान न्यूज :

जामुल: 23 अगस्त 2024 / जामुल नगर पालिका क्षेत्र के वार्ड क्रमांक -17 शिवपुरी स्थित भुतही तरीया जो की क्षेत्र का सबसे पुराना व मुख्य तालाब है जिससे क्रमशः वार्ड क्र- 16,17 व 18 तीनों वार्डों की निवासीयों का निस्तारी होता है। जिसमें शासन द्वारा मछुवारा सहकारी समिति को मत्स्य पालन हेतु पट्टा आबंटित किया गया है।


मछुवारा समूह के सदस्यों द्वारा तालाब में मछली चारा के रूप में कैमिकल जैसे कुछ लिक्युड पदार्थ डालेने से तालाब का पानी हुआ दूषित । पूरे तालाब का पानी हरा हरा काई रंग की तरह दिख रहा है।


तालाब का पानी हरा -हरा दिखने के कारण मुहल्लेवासी भयभीत हो गये हैं और इस तालाब में निस्तार करना बंद कर दिये है।
इस तालाब पर निस्तारी पर निर्भर क्षेत्र के नागरिकों को काफ़ी तकलीफ़ों का सामना करना पड़ रहा है ।


इसके शिघ्र निराकरण हेतु 23 अगस्त शुक्रवार को शिवपुरी के नागरिकों ने एक मांग पत्र वार्ड 17 शिवपुरी चुम्मन वर्मा एवं वार्ड 18 महाराणा प्रताप नगर तिलेश्वर देवांगन पार्षदों को अपने साथ ले जाकर मुख्य नगर पालिका अधिकारी जामुल के नाम मुख्य नगर पालिका अधिकारी की अनुपस्थित में सहायक राजस्व अधिकारी हिम्मत मंडावी को एवं नगर पालिका परिषद जामुल अध्यक्ष ईश्वर सिंह ठाकुर को भी ज्ञापन सौंप कर पालिका अध्यक्ष श्री ठाकुर से इस समस्या का यथा शिघ्र निदान करने की नागरिकों ने की मांग ।

ज्ञापन सौपने वालों में शिवपुरी जामुल के नागरिक जिसमें प्रमुख रुप से डेरहा राम यादव, तामूराम साहू, चैतराम वर्मा, मदन लाल साहू, भरत लाल साहू, राहूल साहू, भरत लाल ठाकुर, गैन्दलाल चौहान,बल्लू अहिर, दिनेश साहू, टिकेश साहू, संजय वर्मा, नरेश यादव ,सुरज यादव, लकेश्वर साहू , राजेन्द्र निर्मलकर,खिलावन यादव, एवं रवि चौहान आदि के अलावा वार्ड के नागरिक गण उपस्थित रहे।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -spot_img
- Advertisment -spot_img

Most Popular