Saturday, April 19, 2025
41.4 C
Delhi
Saturday, April 19, 2025
spot_img
Homeप्रदेश23 अगस्त शुक्रवार को सरस्वती शिशु मंदिर नेहरु नगर भिलाई में...

23 अगस्त शुक्रवार को सरस्वती शिशु मंदिर नेहरु नगर भिलाई में संस्कृति बोध परीयोजना के अंतर्गत दुर्ग विभाग का एक आवश्यक बैठक सम्पन्न। संस्कृति बोध परियोजना को विद्या भारती तक ही सीमित नहीं रखना है, इसे समाज तक ले जाना है ………..दुर्ग सिंह राजपुरोहित।

सी0 जी0 प्रतिमान न्यूज :

भिलाई 23 अगस्त 2024/ सरस्वती शिशु मंदिर नेहरु नगर भिलाई में संस्कृति बोध परीयोजना के अंतर्गत दुर्ग विभाग का एक आवश्यक बैठक रखा गया ।
जिसमें दुर्ग सिंह राजपुरोहित अखिल भारतीय अधिकारी और अखिल भारतीय शारीरिक प्रमुख तथा विष्णु आर्य संस्कृति बोध परियोजना क्षेत्रीय प्रमुख, मध्य क्षेत्र और गौरीशंकर कतकवार प्रांत प्रमुख, सरस्वती शिक्षा संस्थान, स्थानीय विद्यालय के व्यवस्थापक मनोज तिवारी , दीपक सोनी विभाग समन्वयक के आतिथ्य में संपन्न हुआ ।
बैठक का शुभारंभ अतिथियों द्वारा माँ भारती के तैल चित्र पर पूजा अर्चना कर व दीप प्रज्वलन किया गया।


सरस्वती वंदना के पश्च्यात अतिथियों का स्वागत विभाग प्रमुख संजय शर्मा संस्कृति विभाग तथा स्थानीय विद्यालय के प्राचार्य आनंद देशमुख द्वारा किया गया ।

इस बैठक को सबोधित करते हुए श्री राजपुरोहित ने कहा की संस्कृति बोध परियोजना को विद्या भारती तक ही सीमित नहीं रखना है, इसे समाज तक ले जाना है इसलिए आसपास की विद्यालयों में संपर्क करके संस्कृति ज्ञान परीक्षा, निबंध प्रतियोगिता, संस्कृति महोत्सव, कार्यशाला और संगीत प्रशिक्षण, संस्कृति संग्रहालय के लिए समाज से सम्पर्क करें ।


यह अभियान को आगामी 15 सितंबर तक करना है और अधिक से अधिक विद्यालय, समाज के लोग, पूर्व छात्र, पूर्व आचार्य और वर्तमान में पढ़ने वाले भैया बहनों के अभिभावको के साथ मिलकर सम्पर्क कर इसे समाज व्यापी बनाएं।

इस बैठक में मुख्य रूप से दुर्ग विभाग के 5 जिले में से 25 विद्यालयों के आचार्य और दीदीयाँ भी उपस्थित रहे ।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -spot_img
- Advertisment -spot_img

Most Popular