
सी 0 जी0 प्रतिमान न्यूज:
भिलाई / भिलाई नगर 37 छग बटालियन एनसीसी दुर्ग के कमान अधिकारी के निर्देशानुसार कल्याण स्नातकोत्तर महाविद्यालय भिलाई नगर सेक्टर -7 के एनसीसी एसडी कैडेटों ने 23 अगस्त शुक्रवार प्रथम अंतरिक्ष दिवस मनाया।

महाविद्यालय के एनसीसी अधिकारी ले० डॉ० हरीश कुमार कश्यप ने बताया कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने 23 अगस्त 2023 को चंद्रयान के लैंडिंग साइट का नाम ‘शिव शक्ति ‘ पॉइंट रखा और इस दिन को ‘राष्ट्रीय अंतरिक्ष दिवस’ घोषित किया जिसके कारण आज पहला अंतरिक्ष दिवस मना रहे हैं।
कैडेट दुर्गाशंकर ने ‘भारतीय अंतरिक्ष कार्यक्रम के जनक’ विक्रम साराभाई के जीवन पर प्रकाश डालते हुए कहा कि उन्होंने ही अंतरिक्ष अनुसंधान समूहों और इसरो की स्थापना करके भारत के लिए प्रमुख योगदान दिया जिसके कारण भारत ने चंद्रयान मिशन की सफलता को प्राप्त किया।

कैडेट ऋषि सोनी ने राष्ट्रीय अंतरिक्ष दिवस के विषय में बताते हुए कहा कि आज के इस समारोह का विषय चॉद को छूते हुए जीवन को छूना: भारत की अंतरिक्ष गाथा, जो समाज और प्रौद्योगिकी पर जोर देती है।
कैडेट सोमदत्त ने बताया कि चंद्रयान तीन मिशन की सॉफ्ट लैंडिंग के बाद प्रज्ञान रोवर को सफलतापूर्वक तैनात किया गया।विश्व में भारत चंद्रयान की सफलता प्राप्त करने वाला चौथा देश व चॉद की दक्षिणी ध्रुव पर लैंड करने वाला पहला देश है।
एसयूओ जय कुमार ने उपस्थित छात्र-छात्राओं को कहा कि इसरो व अन्य इसी प्रकार के विज्ञान शोध केंद्र में आप सभी छात्र-छात्राओं को रोजगार के शुभ अवसर भी उपलब्ध है, अतः आप समय-समय पर अनुसंधान से संबंधित संस्थाओं की वेबसाइट पर सर्च करते रहिए व इस क्षेत्र में अपना करियर बनाये जिससे भारत के प्रधानमंत्री के द्वारा 2019 में दिया गया नारा “जय विज्ञान जय अनुसंधान” और अधिक सार्थक होगा ।

आज के इस राष्ट्रीय अंतरिक्ष दिवस को सफल बनाने में जेयूओ भावेश कुमार सार्जेंट विक्रम सरकार, उमेश कैडेट दुष्यंत, नागेश्वर, अर्पित, हंसराज, हरीश मोटघरे, राजीव, रोहन, घनश्याम, सहित 17 कैडेटों ने सक्रिय सहयोग दिया।
कार्यक्रम में डॉ० शिप्रा सिन्हा विभागाध्यक्ष जुलॉजी, डॉ० मयूरपुरी गोस्वामी विभागाध्यक्ष गणित, डॉ० नरेश देशमुख विभागाध्यक्ष रसायन व नितेश गुप्ता सहा० प्राध्यापक कम्प्यूटर विभाग के साथ विज्ञान संकाय के दो सौ पचास से अधिक छात्र – छात्रा भी उपस्थित रहे। कार्यक्रम का संचालन ले० डॉ० हरीश कुमार कश्यप ने किया।

