


सी0जी0 प्रतिमान न्यूज :
जामुल 26 अगस्त 2024/
सरस्वती शिशु मंदिर जामुल में श्री कृष्ण जन्माष्टमी उत्सव का आयोजन किया गया ।
इसमें भैया बहनों द्वारा राधा कृष्ण बनकर अपने घर से आए । जिसका प्रतियोगिता का आयोजन किया गया और साथ में निर्णायक के रूप में नगर के प्रथम नागरिक ईश्वर सिंह ठाकुर , पार्षद रामदुलार साहू और विद्यालय परिवार और नगर के नागरिक उपस्थित रहे ।

भैया बहनो द्वारा राधा कृष्ण सजाओ प्रतियोगिता का आयोजन हुआ जिसमें प्रथम, द्वितीय और तृतीय स्थान आने वाले भैया बहनो को पुरुस्कार प्रदान किया गया ।

सभी राधा कृष्ण बने भैया बहनो को नगर पालिका अध्यक्ष ईश्वर सिंह द्वारा पारितोषिक पुरुस्कार प्रदान किया ।इसके पश्चात विद्यालय के भैया बहनो द्वारा जामुल में लीला चौक, राधा कृष्ण मंदिर, संतोषी चौक, रावण भाठा, देव नगर, वटकेश्वर महादेव मंदिर और अन्य स्थानों पर दही लूट का आयोजन किया गया ।

