


भारतीय जनता मज़दूर ट्रेड यूनियन काउन्सिल छत्तीसगढ़ मज़दूर हितों की रक्षा हेतु प्रतिबद्ध है…
भिलाई / भिलाई स्टील प्लांट में शामिल रविवार को कार्य के दौरान मृतक ठेका श्रमिक रामनारायण चौधरी के आवास शव का प पोस्टमार्टम सोमवार को नहीं हो पाया।

भारतीय जनता मज़दूर ट्रेड युनियन काउन्सिल छत्तीसगढ़ के प्रदेश महामंत्री जय प्रकाश यादव एवं प्रदेश सचिव गुरनाम सिंह एवं अन्य जनप्रतिनिधियो व संगठनों के द्वारा दुर्भाग्यपूर्ण घटना में बीएसपी ठेका श्रमिक मृतक मज़दूर के परिजनों को मुआवजे की माँग को लेकर सामूहिक संघर्ष किया !
ठेकेदार से 25 लाख रूपये आर्थिक मुआवज़ा एवं 1 परिजन को नौकरी की माँग रखी गई जिस पर लिखित में हस्ताक्षर लिया गया !
इसके बाद अब मृतक का पोस्टमार्टम मंगलवार को होगा।
