Sunday, April 20, 2025
40.3 C
Delhi
Sunday, April 20, 2025
spot_img
Homeप्रदेशमुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने आज सोमवार को प्रदेश की 70 लाख...

मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने आज सोमवार को प्रदेश की 70 लाख महिलाओं को तीजा के अवसर पर बड़ी सौगात दी है।उन्होंने 2 सितम्बर सोमवार को मुख्यमंत्री निवास में आयोजित “तीजा-पोरा महतारी वंदन तिहार” मौके पर महतारी वंदन योजना की सातवीं किस्त की राशि के रूप में 01-01 हजार रुपए डीबीटी के माध्यम से महिलाओं के खाते में किये अंतरित ।

-मुख्यमंत्री के बटन दबाते ही महिलाओं के खिले चेहरे, विष्णु भैया को दिया धन्यवाद
-70 लाख महिलाओं को सीधे खाते में मिले 1-1 हजार रुपए

सी0 जी0 प्रतिमान न्यूज :

रायपुर 2 सितम्बर / मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने आज सोमवार को प्रदेश की 70 लाख महिलाओं को तीजा के अवसर पर बड़ी सौगात दी है।
उन्होंने 2 सितम्बर सोमवार को मुख्यमंत्री निवास में आयोजित तीजा-पोरा महतारी वंदन तिहार के के मौके पर महतारी वंदन योजना के सातवीं किस्त की राशि के रूप में 01-01 हजार रुपए डीबीटी के माध्यम से महिलाओं के खाते में अंतरित किये। महिलाओं के चेहरे खिल उठे और उन्होंने अपने विष्णु भैया को धन्यवाद दिया।

गौरतलब है कि प्रदेश में महिलाओ के आर्थिक स्वावलंबन तथा उनके स्वास्थ्य एवं पोषण स्तर मे सतत सुधार तथा परिवार मे उनकी निर्णायक भूमिका सुदृढ़ करने हेतु, समाज मे महिलाओं के प्रति भेदभाव, असमानता एवं जागरूकता की कमी को दूर करने, स्वास्थ्य एवं पोषण स्तर मे सुधार करने तथा आर्थिक स्वावलंबन एवं सशक्तिकरण को बढ़ावा देने के उद्देश्य से “महतारी वंदन योजना” लागू किए जाने का निर्णय लिया गया। जिसके अंतर्गत राज्य की विवाहित, विधवा परित्यक्ता और तलाकशुदा जिनकी उम्र 21 वर्ष से अधिक हो ऐसी महिलाओ को प्रतिमाह 1000 रुपये की वित्तीय सहायता प्रदान की जाती है। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी द्वारा 10 मार्च 2024 को महतारी वंदन योजना की शुरूआत की गई थी। प्रधानमंत्री श्री मोदी ने बटन दबाकर प्रथम किश्त की राशि जारी की थी।योजना के तहत पहले चरण में करीब 70 लाख से अधिक महिलाओं को लाभार्थी के तौर पर चुना गया है, जिनके बैंक खाते में योजना की 7 किश्ते ट्रांसफर कर दी गई है़।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -spot_img
- Advertisment -spot_img

Most Popular