Sunday, April 20, 2025
31.7 C
Delhi
Sunday, April 20, 2025
spot_img
Homeप्रदेशरविवार को कान्य कुब्ज़ वैश्य हलवाई भुंजवा भुर्जी समाज दुर्ग छ.ग. का...

रविवार को कान्य कुब्ज़ वैश्य हलवाई भुंजवा भुर्जी समाज दुर्ग छ.ग. का बहुप्रतीक्षित कार्यक्रम स्वामी विवेकानंद भवन पद्मनाभपुर दुर्ग में छत्तीसगढ़ रायपुर समाज पूरन लाल गुप्ता के मुख्य आतिथ्य में हुआ सम्पन्न।

सी0 जी0 प्रतिमान न्यूज :

महिला शक्ति के जोश से सराबोर रहा तीज मिलन व सामाजिक एकत्रीकरण

दुर्ग / 8 सितम्बर रविवार को कान्य कुब्ज़ वैश्य हलवाई भुंजवा भुर्जी समाज दुर्ग छग का बहुप्रतीक्षित कार्यक्रम हर्ष उल्लास के साथ स्वामी विवेकानंद भवन पद्मनाभपुर दुर्ग छत्तीसगढ़ में संपन्न हुआ। कार्यक्रम में समाज के अध्यक्ष प्रहलाद कश्यप द्वारा स्वागत भाषण देने के पश्चात सचिव जितेंद्र कश्यप द्वारा अतिथियों का स्वागत किया गया एवं महिला समिति से पारो गुप्ता,मीना गुप्ता व राधिका कश्यप ने अपने विचार व्यक्त किये। राकेश गुप्ता द्वारा कार्यक्रम का संचालन किया गया।


कार्यक्रम की शुरुआत …..
छत्तीसगढ़ी व्यंजन प्रतियोगिता से हुई जिसमें प्रथम छाया कश्यप द्वितीय अनुपमा कश्यप तृतीय नीता दीपक कश्यप रही
तीज पूजा थाली सजाओ प्रतियोगिता में प्रथम किंजल कश्यप, द्वितीय प्रिया गुप्ता, तृतीय छाया कश्यप रहे
तीज क्वीन प्रतियोगिता में प्रथम शारदा कश्यप, द्वितीय प्रियंका गुप्ता , तृतीय मनीषा कश्यप रही
चित्रकारी प्रतियोगिता में छोटे बच्चों द्वारा जल संरक्षण के थीम पर चित्रकारी ने समाज के सभी लोगों का मन मोह लिया। जिसमें प्रथम आराध्य कश्यप, द्वितीय अनिका कश्यप, तृतीय ओजस कश्यप को प्राप्त हुए
*एक तिली से सर्वाधिक मोमबत्ती जलाने की प्रतियोगिता में महिला बच्चों ने खूब एंजॉय किया। जिसमें प्रथम प्रतिभा गुप्ता द्वितीय किंजल कश्यप तृतीय नीता दीपक कश्यप को प्राप्त हुआ ।


मुख्य अतिथि पूरन लाल गुप्ता छत्तीसगढ़ रायपुर समाज , प्रमुख लोगों के सहित टीम बनाकर आगमन पर दुर्ग समाज के कार्यकर्ताओं द्वारा उपस्थित सभी प्रतिष्ठित एवं बुजुर्ग महिला पुरुषों को शाल एवं श्रीफल की भेंट सहित पारिवारिक फोटो सेशन करने की विनम्र आत्मीय पल को यादगार बनाने के क्षण को लेकर काफी साधुवाद मिला।

सम्मान सूची में श्रीमती समला देवी, शांति देवी, लक्ष्मी देवी, उषा देवी, शशि देवी, विद्या देवी , श्रीमती बीना देवी कश्यप, रामशंकर गुप्ता, राममनोहर, रामगोपाल ,गोविंद, शंकर लाल, रमेश कश्यप , ठाकुर राम, जगदीश कश्यप और लक्ष्मी नारायण गुप्ता को आमंत्रित कर सम्मानित करने एवं सभी उम्र वर्ग को साथ लेकर सामाजिक उन्नति एवं एकत्रीकरण के प्रयास को उन सभी के द्वारा पूरे समाज को आशीर्वाद दिया गया।
समाज के महिला एवं बच्चों द्वारा बढ़-चढ़कर सांस्कृतिक कार्यक्रम में गीत संगीत नृत्य एवं भजन द्वारा अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन किया गया। समाज द्वारा सभी विजयी प्रतिभागियों को उपहार व प्रमाणपत्र दिए गए।


कार्यक्रम के संयोजक हरीश कश्यप ने समाज को हमेशा एक रहने की प्रतिज्ञा के साथ एक मत से महिला ,पुरुष, युवा एवं बच्चों की टीम तैयार करने की दिशा तैयार करना ही कार्यक्रम का उद्देश्य बताया।

महापौर दुर्ग धीरज बाकलीवाल व अन्य सहयोगी सदस्यों व अतिथियों के प्रति विनय कश्यप ने धन्यवाद दिया।
समारोह के कैटरिंग का सहयोग पिंटू गुप्ता एवं अभिलाष गुप्ता के द्वारा किया गया। कार्यक्रम की सफलता के लिए विजय गुप्ता,सुनील , राजू गुप्ता, राजू कश्यप, दिनेश गुप्ता, विकास ,महेंद्र, पंकज कश्यप, विशाल गुप्ता, दीपक ,आशीष, लोमस कश्यप का उल्लेखनीय प्रयास रहा।
निर्णायक के रूप में तृप्ति गुप्ता ममता गुप्ता, अनुपमा ,शशि सुविधि कश्यप, अलका गुप्ता, दीप्ति, मनीषा, शारदा कश्यप।
सहित समाज के हर वर्ग का कार्यक्रम को सफल बनाने में भरपूर सहयोग रहा ।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -spot_img
- Advertisment -spot_img

Most Popular