सी0 जी0 प्रतिमान न्यूज :
जामुल:- 11 सितम्बर बुधवार को नगर पालिका परिषद जामुल में सामान्य सभा का आयोजन किया गया ।
जिसमें मुख्य रूप से क्षेत्रीय विधायक डोमन लाल कोर्सेवाड़ा उपस्थित थे । नगर पालिका परिषद जामुल अध्यक्ष ईश्वर सिंह ठाकुर की अध्यक्षता में बैठक सम्पन्न हुआ।
बैठक में नगर पालिका जामुल के विकास कार्यों के लिए 15 वें वित्त आयोग से पांच करोड़ की स्वीकृति की जानकारी संचालनालय से प्राप्त हुई है ।
बताया गया एवं अधोसंरचना मद से तीन करोड़ रूपये की स्वीकृति परिषद ने सर्व सम्मति से सहमति प्रदान किया ।
जिसके लिए जामुल पालिका के सभी जनप्रतिनिधियों ने प्रदेश के उप मुख्यमंत्री एवं नगरीय प्रशासन मंत्री अरूण साव का विशेष आभार व्यक्त किया ।
उल्लेखनीय है कि श्री साव के प्रयास से जामुल नगर पालिका के विकास कार्यों की लंबित राशि की स्वीकृति प्रदान हुआ है ।
जिसमें मुख्य रूप से तालाबों के सौंदर्यीकरण हेतु 3 करोड़, खेल मैदान स्टेडियम हेतु 2 करोड़ रूपये, गार्डन हेतु 75 लाख रूपये, महाविद्यालय भवन के पास नाला निर्माण कार्य हेतु 50 लाख रूपये, सर्व समाज मांगलिक भवन हेतु 1 करोड़ 50 लाख रूपये एवं राम मंदिर तालाब के लिए 1 करोड़ 30 लाख रूपये की विशेष वित्तीय स्वीकृति सर्व सम्मति से प्रदान किया गया ।
साथ ही वर्ष 2024-25 हेतु लाभ का बजट नपा अध्यक्ष ईश्वर सिंह ठाकुर ने पेश किया जिसे सभी पार्षदों ने ध्वनिमत से पारित किया ।

सामान्य सभा की बैठक में विशेष रूप से
अहिवारा विधान सभा के विधायक प्रतिनिधि श्री साहू, नपा उपाध्यक्ष सुनीता चेन्नेवार, पार्षद गण सबीहा करीम खान, खम्हन ठाकुर, रेखराम बन्छोर, सरोजनी चंद्राकर, दीपक गुप्ता, संजय देशलहरा, अश्वनी लेखू साहू, निशा चेन्नेवार, सीमा यादव, रामप्यारी वर्मा, कविता विश्वाल, रामदुलार साहू, के. राजू, चुम्मन वर्मा, दुर्गा वैष्णव, तिलेश्वर देवांगन, अहिल्या वर्मा एवं अध्यक्ष की सहमति से अहिवारा के नपा अध्यक्ष नटवर ताम्रकार भी इस बैठक में विशेष रूप से उपस्थित रहें ।
एवं नगर पालिका जामुल के मुख्य नगर पालिका अधिकारी अंकुर पाण्डेय, सहायक अभियंता चंद्रभान परगनिहा, उप अभियंता गण कृष्ण नारायण ताम्रकार, विनोद कन्नौजिया, मुख्य सचिव पुनीत वर्मा, राजस्व निरीक्षक हरीश साहू सहित सभी अधिकारी कर्मचारी गण उपस्थित रहेें।

