Sunday, April 20, 2025
29.8 C
Delhi
Sunday, April 20, 2025
spot_img
Homeप्रदेशविधायक राजमहंत डोमन लाल कोर्सेवाड़ा ने विगत दिनों हुई अति वृष्टि...

विधायक राजमहंत डोमन लाल कोर्सेवाड़ा ने विगत दिनों हुई अति वृष्टि के कारण अहिवारा विधानसभा क्षेत्र के बाढ़ प्रभावित गांव सहगांव, पथरिया, मेडेसरा, परसदा एवं सगनी घाटआदि गांव में सब्जी व्यवसाय फसल उत्पादक एवं धान फसल के नुकसान के संबंध में प्रभावित कृषकों से मिलकर ली जानकारी।

सी0 जी0 प्रतिमान न्यूज :

अहिवारा 14 सितम्बर / शनिवार को अहिवारा विधायक राजमहंत डोमन लाल कोर्सेवाड़ा के द्वारा विगत दिनों हुई अति वृष्टि कारण अहिवारा विधानसभा क्षेत्र के बाढ़ प्रभावित गांव सहगांव, पथरिया, मेडेसरा, परसदा एवं सगनी घाट में सब्जी व्यवसाय फसल उत्पादक एवं धान फसल के नुकसान के संबंध में प्रभावित कृषकों से मिलकर जानकारी लेने के पश्चात गांव में उपस्थित नंदिनी नगर तहसीलदार राधेश्याम वर्मा को प्रभावित किसानों का नाम दर्ज कर अतिशीघ्र मुआवजा दिलाने की प्रक्रिया किए जाने हेतु का निर्देशित किया गया। व राजस्व विभाग को सक्रियता पूर्वक प्रभावित किसानों को शिध्र मुआवजा दिलाने संबंधित कार्यवाही करने हेतु आदेशित किया गया।

उक्त बाढ़ प्रभावित ग्रामों के दौरा कार्यक्रम में प्रमुख रूप से अहिवारा विधायक राजमहंत डोमन लाल कोर्सेवाड़ा, विधायक प्रतिनिधि सतीश साहू, अहिवारा नगर पालिका अध्यक्ष नटवर ताम्रकार, अहिवारा भाजपा मंडल अध्यक्ष लीमन साहू, जिला पंचायत सदस्य दुर्ग चंद्रकला मनहर, नगर पालिका अहिवारा सभापति अनुज साहू, भाजयुमो प्रदेश कार्य समिति सदस्य आनंद ताम्रकार, पूर्व जनपद सदस्य धमधा पवन जैन, नंदिनी नगर तहसीलदार राधेश्याम वर्मा, नंदिनी नगर थाना अध्यक्ष मनीष शर्मा, साथ ही संबंधित ग्राम के कोटवार एवं स्थानीय ग्रामीण विशेष रूप से उपस्थित रहे।

       इस दौरान विधायक श्री कोर्सेवाड़ा के द्वारा बाढ़ प्रभावित ग्रामों की समस्याओं से अवगत होने के पश्चात ग्रामीणों के मांग पर ग्राम सहगांव में गांव से एनीकट पहुंच मार्ग में मुुुरुम कार्य से संधारण, गांंव सहगांव एवं पथरिया मे कृषि कार्य के लिए खराब ट्रांसफार्मर को विद्युत विभाग के जेई मनीष भारती से दूरभाष से संपर्क कर त्वरित बदलने के लिए विधायक  के द्वारा आदेशित किया गया। 

तथा बाढ़ प्रभावित ग्रामों में बाढ़ के दौरान विद्युत कटौती के कारण होने वाली समस्याओं को दूर करने के लिए प्रत्येक गांव में सौर ऊर्जा से संचालित 10 नग विद्युत पोल लगाए जाने की घोषणा की गई।
साथ ही गांव के विकास कार्य के लिए लगभग 20 लाख रुपए की राशि आवंटित किए जाने की भी जानकारी मौके पर दिया गया।
साथ ही क्रेशर संचालित ट्रकों से हुई सड़क खराब को दुरुस्त करने का भी आश्वासन दिया गया।


बाढ़ प्रभावित गाँवों के दौरा के दौरान विगत दिनों ग्राम नंदिनी-खुुदनी में हुई घटना से मृतक यादव परिवार को शोक-सांत्वना देने के लिए उनके निवास स्थान गए।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -spot_img
- Advertisment -spot_img

Most Popular