Friday, April 4, 2025
30.8 C
Delhi
Friday, April 4, 2025
spot_img
Homeप्रदेशदुर्ग सांसद विजय बघेल ने रिसामा में विभिन्न मुलभूत निर्माण कार्यो का...

दुर्ग सांसद विजय बघेल ने रिसामा में विभिन्न मुलभूत निर्माण कार्यो का भूमि पूजन के पश्चात समारोह को संबोधित करते हुए  कहा कि विधायक ललित चंद्राकर के प्रयासों से दुर्ग विधानसभा क्षेत्र में निरंतर विकास कार्य है जारी ।  

दुर्ग। दुर्ग ग्रामीण विधान सभा क्षेत्र के ग्राम रिसामा में  4.30लाख रूपये से निर्मित होने वाले सी.सी. रोड.निर्माण कार्य  एवं 2 लाख रुपए का सामुदायिक भवन का मरम्मत कार्य के भूमि पूजन कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि के रूप में दुर्ग सांसद विजय बघेल , कार्यक्रम की अध्यक्षता दुर्ग ग्रामीण विधायक ललित चंद्राकर और विषेश अतिथि के रूप में सहकारी केंद्रीय मर्यादित बैंक के पूर्व अध्यक्ष  प्रीतपाल बेलचंदन शामिल हुआ और विधिवत् पूजा अर्चना के साथ नवीन कार्यों की सौगत दी।

इस अवसर पर प्रमुख रूप से भाजपा मंडल अध्यक्ष फत्तेलाल वर्मा,महामंत्री सोनू राजपूत,महामंत्री पुकेश चंद्राकर ,रिसाली मंडल अध्यक्ष शैलेन्द्र सेंडे, महामंत्री राजु जंघेल, लेखदास साहू,डिलेश साहू, अजीत चंद्राकर, हुबलाल चंद्राकर योगेंद्र दिल्लीवार, कुमार पटेल, मन्नुलाल साहू, कामता पटेल,रामदास साहू, मोरजध्वज साहू,गुहाराम निर्मलकर,चंद्रकांत सेन,विकास साहू, हमीत निर्मलकर,ताहिल साहू,मंशाराम क्षत्रिय राजाराम साहू, राजेंन्द्र साहू ,परमेश्वर साहू उपस्थित रहे।
दुर्ग सांसद विजय बघेल ने  कहा विधायक ललित चंद्राकर के प्रयासों से दुर्ग विधानसभा क्षेत्र में निरंतर विकास कार्य जारी है।  क्षेत्र के सर्वांगीण विकास सड़क मार्ग और आवागमन की बेहतर सुविधा होने से होती है। आज सीसी रोड़ का भूमि पूजन किया गया है कुछ दिनों में तैयार हो जाएगा लोगो को आवागमन में सुविधा होगी केंद्र और राज्य में भारतीय जनता पार्टी की सरकार है क्षेत्र के विकास में पैसो की कमी नहीं होगा। ग्रामवासियों का जोभी मांग होगा उसे पूरी तन्यता के साथ पूरा करेंगे ।
सभा को संबोधित करते हुए विधायक ललित चंद्राकर ने कहा छत्तीसगढ़ में विष्णु देव साय की अगुवाई वाली एनडीए सरकार में  किसानों, गरीबों, वंचितों, युवाओं, महिलाओं एवं नव-मध्यम वर्ग की आकांक्षाओं को पूरा करते हुए समावेशी और विकासोन्मुखी शासन की दिशा में आगे बढ़ रही है।

विष्णु देव सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं के माध्यम से  लोगो के जीवन में बदलाव आया है। हमारा उद्देश्य अंतिम पंक्ति में बैठा व्यक्ति तक विकास पहुचाना है और विकसित भारत के संकल्प को पूरा करते हुए भारत को 2047 तक विकसित भारत की श्रेणी में लाना है।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -spot_img
- Advertisment -spot_img

Most Popular