सी0 जी0 प्रतिमान न्यूज :
जामुल:17 सितम्बर / स्वच्छता ही सेवा 2024 के अंतर्गत नगर पालिका परिषद जामुल में प्रथम दिवस आम जन भागीदारी के तहत रैली निकाला गया ।8

उसके बाद स्वच्छता के प्रति हमेशा जागरूक रहने शपथ दिलाया गया एवं एक पेड़ मां के नाम के तहत वृक्षारोपण किया गया साथ ही मानव श्रृंखला बनाकर नगर को हमेशा साफ रखने संदेश दिया गया ।
तत्पश्चात नगर पालिक अध्यक्ष ईश्वर सिंह ठाकुर के नेतृत्व में तालाब में सफाई कार्य करके श्रम दान किया गया ।

शासन के निर्देशानुसार स्वच्छता ही सेवा कार्यक्रम 17 सितम्बर से 2 अक्टूबर तक चलेगा ।
कार्यक्रम में प्रमुख रूप से नगर पालिका जामुल अध्यक्ष ईश्वर सिंह ठाकुर, पार्षद गण खम्हन ठाकुर, राम दुलार साहू, मुख्य नगर पालिका अधिकारी जामुल अंकुर पाण्डेय, सहायक अभियंता सी.बी. परगनिहा, उप अभियंता गण विनोद कन्नौजिया, केे.एन. ताम्रकार, राजस्व निरीक्षक हरीश साहू, उप निरीक्षक हीम्मत मंडावी, पुनीत वर्मा, रामू देवांगन, आशा जंघेल, मोहन वर्मा, हर्षा मेहरा, रवि चौहान, चुम्मन यादव सहित भारी संख्या में आम जन एवं स्व सहायता समुह की महिलाये उपस्थित थी ।

