Friday, April 4, 2025
30.8 C
Delhi
Friday, April 4, 2025
spot_img
Homeप्रदेशछत्तीसगढ़ के राजनांदगांव जिले में आकाशीय बिजली की चपेट में आने से...

छत्तीसगढ़ के राजनांदगांव जिले में आकाशीय बिजली की चपेट में आने से 8 लोगों की दुखद मौत ।

राजनांदगांव। छत्तीसगढ़ के राजनांदगांव जिले में आकाशीय बिजली की चपेट में आने से 8 लोगों की मौत हो गई। एक खंडहरनुमा मकान के पास कुछ लोग और बच्चे रुके हुए थे। तभी अचानक बिजली गिरने से 2 पुरुषों और 6 बच्चों की मौके पर ही मौत हो गई। एक व्यक्ति को गंभीर हालत में अस्पताल में भर्ती कराया गया है। इस घटना के बाद से इलाके में शोक की लहर दौड़ गई है। घटना राजनांदगांव जिले के सोमनी थाना क्षेत्र के ग्राम जोरातराई की है। वहीं बिरेझर गांव में तीन लोग आकाशीय बिजली की चपेट में आ गए। जिसमें से एक की मौके पर ही मौत और दो की गंभीर रूप से घायल हो गए। जिन्हें इलाज के लिए भर्ती करवाया गया है।

Lightning
इसी कमरे में हुई 8 लोगों की मौत 

मिली जानकारी के अनुसार, यह पूरा मामला राजनांदगांव जिले के सोमनी थाना क्षेत्र के ग्राम जोरातराई और मनगटा के बीच का है। जहां करीब डेढ़ बजे के आसपास मौसम खराब हुआ और बिजली की कडक़ड़ाहट के साथ बारिश हुई। उस वक्त गांव के सरकारी स्कूल के बच्चे भोजन अवकाश पर मैदान में खेल रहे थे और वो आकाशीय बिजली के चपेट में आ गए। इससे घटनास्थल पर ही 6 बच्चों की मौत हो गई। कुछ बच्चों के घायल होने की भी खबर है।

कलेक्टर-एसपी पहुंचे मौके पर

घटना की सूचना मिलने पर कलेक्टर संजय अग्रवाल, एसपी मोहित गर्ग और जिला शिक्षाधिकारी के अलावा मेडिकल टीम गांव पहुंची। जहां तत्काल घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। प्रशासन की टीम मौके पर मौजूद है और शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। इस घटना के बाद से इलाके में शोक की लहर है।

बारिश से बचने के लिए रुके थे पुराने मकान में 

वहीं इस पूरे मामले कलेक्टर संजय अग्रवाल ने बताया कि, आकाशीय बिजली गिरने से 8 लोगों की मौत हुई है। मामले में जांच की जा रही है, बारिश से बचने के लिए सभी यहां रूके हुए थे। इस दौरान यह हादसा हुआ हो गया, जिसमें 6 स्कूली बच्चों और दो अन्य व्यक्तियों के साथ ही एक व्यक्ति घायल हुआ है. शासन प्रशासन के नियम अनुसार मृतकों को मुआवजा दिया जाएगा।

सीएम साय ने जताई संवेदना, किया मुआवजे का ऐलान 

CM Sai tweeted
सीएम साय ने किया ट्वीट 

मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने राजनांदगांव जिले में आकाशीय बिजली गिरने की घटना में मृतकों और उनके परिजनों के प्रति गहरी संवेदना प्रकट की है। उन्होंने जिला प्रशासन अधिकारियों को तत्काल सहायता राशि उपलब्ध कराने साथ-साथ घायलों के उपचार की व्यवस्था करने के निर्देश दिए हैं। उल्लेखनीय है कि, राजनांदगांव विकासखंड के ग्राम जोरातराई में आकाशीय बिजली गिरने से 8 लोगों की मृत्यु हो गई है। जिला प्रशासन द्वारा मृतकों के परिजनों को आरबीसी 6-4 के तहत 4-4 लाख रूपए की सहायता अनुदान राशि स्वीकृत की गई है। आकाशीय बिजली गिरने से 5 बच्चे तथा 3 लोगों की मृत्यु हो गई है। इस घटना में एक घायल व्यक्ति का ईलाज अस्पताल में किया जा रहा है, वह खतरे से बाहर है।

डिप्टी सीएम विजय शर्मा ने जताई संवेदना 

डिप्टी सीएम विजय शर्मा ने किया ट्वीट
डिप्टी सीएम विजय शर्मा ने किया ट्वीट 

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -spot_img
- Advertisment -spot_img

Most Popular