सी0जी0 प्रतिमान न्यूज:
जामुल 1 अक्टूबर / सोमवार 30 सितम्बर को नगर पालिका क्षेत्र जामुल में अवैध निर्माण करने वालो पर पालिका प्रशासन द्वारा ताबड तोड़ कार्यवाही किया गया।
गौरतलब हो कि बिना अनुमति के भवन निर्माण करने वालो को शासन ने नियमानुसार अनेको बार अवैध निर्माण कार्य रोकने पालिका प्रशासन द्वारा नोटिस दिया गया था।
उसके पश्चात भी अवैध निर्माण कर्ताओं द्वारा नगर पालिका के बिना अनुमति के जामुल नगर पालिका क्षेत्र में निर्माण कार्य लगातार किया जा रहा है ।
जिसे 30 सितम्बर सोमवार को कार्यपालिक मजिस्ट्रेट, मुख्य नगर पालिका अधिकारी, राजस्व निरीक्षक, राजस्व उप निरीक्षक, पुलिस बल की उपस्थिति में पालिका में तोड़फोड अमला द्वारा जेसीबी लगाकर अवैध निर्माण को ध्वस्त किया गया। साथ ही निर्माण सामाग्री की जब्ती भी की गई एवं बिना अनुमति के निर्माणकर्ता अभिमन्यु चैधरी, पुर्णिमा वर्मा, दिनेश साहू, एवं सरिता वर्मा को तीन दिवस के भीतर भवन निर्माण संबंधी समस्त दस्तावेज प्रस्तुत करने को समय दिया गया एवं नगर में बिना अनुमति के निर्माण करने वाले एवं अवैध कब्जा करने वालों को सख्त चेतावनी दी गई कि नियम विरूध्द ऐसा कृत्य न करे अन्यथा इस प्रकार की कार्यवाही पर स्वयं जिम्मेदार होंगे।

