जामुल नगर पालिका क्षेत्र मे व्याप्त बिजली समस्या को लेकर कनिष्ठ अभियंता के नाम सौपा ज्ञापन
भिलाई 1अक्टूबर / जामुल नगर पालिका क्षेत्र मे व्याप्त बिजली समस्या को लेकर सोमवार 1 अक्टूबर को जामुल विद्युत वितरण केन्द्र मे पहुँच कर कनिष्ठ अभियंता के नाम से युवराज वैष्णव के नेतृत्व मे जामुलवासियो एवं काँग्रेसी पार्षदों के द्वारा ज्ञापन सौंप कर जामुल क्षेत्र के विद्युत समस्या से अवगत कराया एवं क्षेत्र के लोगों को विद्युत समस्या से तत्काल निराकरण करने व शिध्र राहत देने की मांग किया गया, कि आम जनमानस को हो रहे समस्याओं व जामुल वाशियों के लिए बिजली व्यवस्था को सुचारु रूप से चलाया जा सके व बिजली समस्याओं का निदान हो सके।


उल्लेखनीय है कि जामुल क्षेत्र में लगातार बिजली की समस्या और बढ़ते बिजली संकट से नगर वाशी काफ़ी परेशान है जामुल नगर एक श्रमिक बाहुल्य क्षेत्र है, इस श्रमिक बाहुल्य क्षेत्र के आम उपभोगक्ता बिजली की समस्या से आये दिन दिन हो या रात बिजली के अचानक चले जाने से बहुत ही परेशान है।
श्री बैष्णव ने बताया है कि जामुल नगर के बिजली ट्रांसफार्मर मे जरूरत से ज़्यदा लोड होने के कारण वार्ड 17 – 18 और वार्ड 08- 12 – 13 वार्ड 02 -05 -07 -09 एवं वार्ड 10 मे बिजली गोल आये दिन होते रहता है साथ ही समस्त जामुल नगर मे बिजली की समस्या आम बात हो गया है जिसे नगरवासी बहुत परेशान हो चुके है।
सोमवार को ज्ञापन सौप कर कनिष्ठ अभियंता से मांग किये है कि अतिरिक्त विद्युत ट्रांसफार्मर लगा कर जल्द से जल्द 15 दिवस के भितर बिजली समस्या का निराकरण किया जाये अन्यथा बिजली की समस्या को लेकर काँग्रेसी पार्षद जामुल वासियो को साथ लेकर उग्र आंदोलन किया जायेगा ।
पूर्व पार्षद एवं सभापति युवराज वैष्णव ने भाजपा सरकार पर निशाना साधते हुवे कहाँ की पूर्व मे बिजली बिल पर हल्ला करने वाली बीजेपी सरकार अब ठीक से बिजली पूर्ति भी नहीं कर पा रही है जबकि आधा बिजली ज़्यदा बिल लेकर लोगो का कमर तोड़ रही ।
भाजपा सरकार अगर बिजली व्यवस्था को कहीं शिध्र नहीं सुधारता है तो जामुल क्षेत्र की जनता को साथ लेकर एक बड़ा जन अदोलन किया जायेगा
आज बिजली व्यवस्था को सुधारने ज्ञापन सौपने वालों में प्रमुख रूप से नपाप उपाध्यक्ष सुनीता चेन्नेवार पार्षद एवं पूर्व उपाध्यक्ष रामप्यारी वर्मा पार्षद दुर्गा वैष्णव पार्षद अश्वनी लेखराम साहू पार्षद संजय देशलहरे पार्षद निशा चेंनेवार पार्षद तिलेश्वर देवागन पूर्व विधायक प्रतिनिधि लेखराम साहू, युवराज वैष्णव पूर्व सभापति एवं पार्षद वार्ड 17 सोनू बर्मन , मनहरण बंजारे ,शक्ति कुमार राम पीतांबर साहू ,टाकेश्वर सिन्हा, अमृत ठाकुर ,पूर्णिमा साहू , हेमंत निषाद मोहन दास, स्वराज सैंकी , रेखा वर्मा ,एवं भरत ठाकुर आदि उपस्थित रहे।

