Wednesday, April 9, 2025
37.6 C
Delhi
Wednesday, April 9, 2025
spot_img
Homeप्रदेशभिलाई निगम ने पीएम आवास में अवैध कब्जा कर रह रहे लोगों...

भिलाई निगम ने पीएम आवास में अवैध कब्जा कर रह रहे लोगों को बेदखल करने की कार्रवाई । अब इन आवासों को पात्र हितग्राहियों को किया जाएगा आबंटन।

भिलाई। भिलाई निगम ने पीएम आवास में अवैध कब्जा कर रह रहे लोगों को बेदखल करने के कार्रवाई की। मंगलवार को की गई इस कार्रवाई का कब्जाधारियों ने जमकर विरोध भी किया। अब इन आवासों को पात्र हितग्राहियों को आवंटित किया जाएगा।

बता दें कि प्रधानमंत्री आवास योजना अंतर्गत भागीदार में कीफायती आवास एएचपी के 3709 स्वीकृत आवास का निर्माण निगम भिलाई के विभिन्न 15 स्थानों पर किया जा रहा है। रजत बिल्डर्स से इडब्लूएस के लिए प्राप्त भूमि पर 36 आवास निर्माण किया गया है। जो निकाय के अंतर्गत आवास निर्माण के 15 स्थलो में से एक है। रजत बिल्डर्स में निर्मित 36 आवास मे से 4 आवास में विगत 3 साल, 1 आवास में 6 माह एवं 1 आवास में 3 माह से अतिक्रमण किया गया था। जिसकी शिकायतें मिली थी।

कलेक्टर रिचा प्रकाश चौधरी ने इसका संज्ञान लेते हुए नव नियुक्त आयुक्त बजरंग दुबे को शीध्र निराकरण करने को कहा।आयुक्त स्वयं प्रधानमंत्री आवास योजना के अधिकारियों को लेकर रजत बिल्डर्स में निर्मित मकानों का मौका निरीक्षण किए। उन्होंने संबंधित आवासों को खाली कराने का आदेश जोन आयुक्त को दिए। जिला दण्डाधिकारी, पुलिस बल एवं नगर निगम भिलाई की संयुक्त टीम द्वारा अतिक्रमण हटाने की कार्यवाही की गई। संयुक्त अभियान के तहत सभी 6 अतिक्रमणकारियों से आवास को खाली करवाया गया। ज्ञात हो कि रजत बिल्डर्स में निर्मित आवासों का आबंटन लाटरी के माध्यम से 3 अक्टूबर को नगर निगम भिलाई के मुख्य कार्यालय सुपेला में सुबह 11ः00 बजे से होना है।

 

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -spot_img
- Advertisment -spot_img

Most Popular