Saturday, April 12, 2025
33.6 C
Delhi
Saturday, April 12, 2025
spot_img
Homeप्रदेशदुर्ग जिले के भू अभिलेख शाखा में पदस्थ अधीक्षक भू अभिलेख व...

दुर्ग जिले के भू अभिलेख शाखा में पदस्थ अधीक्षक भू अभिलेख व राजस्व निरीक्षकों का तबादला आदेश जारी किया गया था, लेकिन तबादला आदेश के बावजूद अभी भी कुछ अधीक्षक भू अभिलेख व राजस्व निरीक्षक जिले में ही जमे हुए हैं।

-जनता को जमीन  संबंधी कार्यों में असुविधा, कलेक्टर से शिकायत 
दुर्ग। छत्तीसगढ़ शासन के राजस्व एवं आपदा प्रबंधन विभाग रायपुर द्वारा हाल ही में दुर्ग जिले के भू अभिलेख शाखा में पदस्थ अधीक्षक भू अभिलेख व राजस्व निरीक्षकों का तबादला आदेश जारी किया गया था, लेकिन तबादला आदेश के बावजूद अभी भी कुछ अधीक्षक भू अभिलेख व राजस्व निरीक्षक जिले में ही जमे हुए हैं। ऐसा भी नहीं है कि इन्हें  कार्यालय कलेक्टर भू अभिलेख शाखा द्वारा भारमुक्त नहीं किया गया हो। 
भारमुक्त होने के बाद भी नवीन पदस्थापना स्थान पर ऐसे अधिकारियों का चार्ज नहीं लेना अनुशासनहीनता के दायरे में आता है। स्थानांतरित अधीक्षक भू अभिलेख व राजस्व निरीक्षकों का यह रवैया व मनमानी  उनके कार्यशैली को भी संदिग्ध बना रहा है, वहीं दूसरी ओर इन अधिकारियों की मनमानी से जनता को अपने जमीन संबंधी कार्यों के निपटारा में भी  असुविधा का सामना करना पड़ रहा है। जनता कशमकश में है कि वे अपने कार्य निपटारे के लिए स्थानांतरित अधीक्षक भू अभिलेख व राजस्व निरीक्षक के पास जाए या नवीन पदस्थापना में दुर्ग आए नए अधिकारी से संपर्क करें। लेकिन नवीन पदस्थापना में दुर्ग जिला आए अधिकारियों को अब तक चार्ज नहीं मिल पाया है। जिसकी वजह से जनता की जमीन संबंधी प्रकरणों की फाइलें आगे नहीं बढ़ पा रही है। इसके अलावा नए अधिकारी अपने पदभार ग्रहण करने को लेकर दुविधा में पड़े हुए हैं। दुर्ग जिले के भू अभिलेख शाखा की यह स्थिति आला अधिकारियों के लिए भी चिंता का विषय बनी हुई है। दुर्ग जिले से स्थानांतरित ऐसे अधीक्षक भू अभिलेख व राजस्व निरीक्षकों की मनमानी से परेशानहाल ओमनगर उरला निवासी गंगाराम धनकर द्वारा कलेक्टर से शिकायत कर मामले में आवश्यक कार्रवाई कर जनता को जमीन संबंधी प्रकरणों के निराकरण में राहत प्रदान करने की मांग की गई है।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -spot_img
- Advertisment -spot_img

Most Popular