भिलाई / ग्राम ढौर में जय माँ दुर्गा एवं बाल गणेश उत्सव समिति ढिमर पारा के तत्वावधान में चतुर्थ वर्ष चुनरी यात्रा ढीमर पारा दुर्गा मंदिर से निकली जो ग्राम के मुख्य गोलियों होते हुए गाँधी चौक ग्राम पंचायत भवन के सामने से होते हुए गौरा चौरा दुर्गा उत्सव समिति के माँ दुर्गा में चुनरी अर्पण किये।

इस चुनरी यात्रा – शोभा यात्रा में मुख्य रूप से सरपंच प्रतिनिधि अंजोर दास, कृष्णा ढिमर ,चंदु ढिमर, राजेन्द्र ढिमर, सुमित्रा, अनिता, संतोषी ,सुनिता एवं वंदना आदि महिला समिति ढिमर पारा ढौर के सदस्य तथा ग्रामवासीय उपस्थित रहे।
