जामुल: 16 अक्टूबर / नगर पालिका जामुल में विकास कार्य अनवरत रूप से जारी है । इसी तारतम्य में नपा अध्यक्ष ईश्वर सिंह ठाकुर ने वार्ड क्र. 10 देवनगर में लागत राशि आठ लाख पचास हजार रूपये का सीमेंटीकरण कार्य का भूमि पूजन किया ।

भूमि पूजन कार्यक्रम के अवसर पर नपा अध्यक्ष ईश्वर सिंह ठाकुर ने बताया कि नगर पालिका जामुल के सभी वार्डों में समान रूप से विकास कार्य जारी है । हमारे नगर के सभी जनप्रतिनिधी गण के मांग एवं आम जनता के अपेक्षा के अनुरूप प्राथमिकता एवं आवश्यकता अनुसार कार्य कराये जा रहे हैं और आगे भी जिस प्रकार की कार्यों का मांग होगा उन प्रस्तावों को शासन से स्वीकृति के लिए भेजा जायेगा और स्वीकृति पश्चात् शीघ्र ही विकास कार्य संपूर्ण जगह में होगा और मेरा हमेशा से प्रयास रहा है कि जामुल के विकास में हमारे परिषद के सभी सम्मानीय सदस्य के साथ गणमान्य नागरिकों के सुझाव एवं सलाह के अनुरूप हम सब नगर विकास में सहभागिता निभाते रहेंंगे ।
भूमि पूजन कार्यक्रम में मुख्य रूप से वार्ड पार्षद रामप्यारी वर्मा, उप अभियंता विनोद कनोजिया, राजस्व प्रभारी हरीश साहू वरिष्ठ नागरिक गण लेखराम साहू, प्रेमलाल साहू, पदमन साहू, कौशल सहित वार्ड वासी उपस्थित थे।

