
सी. जी. प्रतिमान न्यूज:
धमधा ब्लाक के लिटिया में 20 अक्टूबर को किसानों की महापंचायत
दुर्ग 18 अक्टूबर / छत्तीसगढ़ प्रगतिशील किसान संगठन द्वारा पिछले 10 साल से किसानों की महापंचायत आयोजित की जाती रही है इस साल भी किसान महापंचायत का आयोजन रविवार 20 अक्टूबर को धमधा ब्लाक के लिटिया में आयोजित की जा रही है जिसमें प्रदेश भर से 2 हजार किसान प्रतिनिधियों के शामिल होने की संभावना है,
उपजों के एमएसपी की कानूनी गारंटी,बीमा योजना, सम्मान निधि, पेंशन, आयात निर्यात नीति आदि केंद्र सरकार से संबंधित मुद्दों के अलावा राज्य सरकार से संबंधित कृषक उन्नति योजना, धान खरीदी नीति, राज्य की कृषि में फसल असंतुलन, सभी किसानों को आदान राशि, बिजली कटौती, फसल चराई आदि मुद्दों पर चर्चा करके प्रस्ताव पारित किये जायेंगे
किसानों की महापंचायत में डेयरी, फिशरी, पोल्ट्री के अलावा उद्यानिकी और गन्ना उत्पादक किसानों की समस्याओं पर भी चर्चा होगी।

