रायपुर / मंगलवार 22 अक्टूबर को छत्तीसगढ प्रदेश स्तरीय सतनामी समाज की बैठक स्थानीय सेल्टेक्स कॉलोनी रायपुर में सम्पन्न हुई । जिसमे समाजिक एकता व आगामी गुरु पर्व परम पूज्य गुरु घासीदास बाबाजी की जयंती सादगीपूर्ण मनाने पर विस्तृत चर्चा हुई साथ ही गिरौदपुरी धाम में सतनामी समाज के परंपरानुसार प्रतिवर्ष पंचमी छठ व सप्तमी को मेला का आयोजन होता है जिसमें गुरुगद्दीनशीन जगत गुरु विजयकुमार व जगत गुरु रुद्र कुमार के द्वारा परंपरानुसार पालो चढ़ाया जाता है।

मेला पर्व के अलावा अन्य समय 18 दिसंबर को गिरौदपुरीधाम में पालो चढावा का आयोजन नही किया जाता क्योकि बाबाजी के अनुयाई अपने अपने स्थान
पर जयंती पर्व बडी धूमधाम से मनातें हैं।पूरे वर्ष भर समस्त मानव समाज प्रतिदिन गुरु घासीदास बाबा जी की तपोभूमि गिरौदपुरीधाम का दर्शन लाभ लेकर अपनी मनोकामना पूर्ण करतें हैं।
बैठक में प्रमुख रूप से राज महंतगण : दशहरा खांडें बिलासपुर,भुलऊराम कुरेॅ,सी आर टंडन कसडोल,पी.के घृतलहरे टुण्डरा,दिलीप घृतलहरे कवर्धा,पी.एल.कोसरिया सपोस,किशुन मिरचे बेलगांव,भुवनेश्वर पात्रे मुंगेली,संत सारंग रायपुरा।

जिला महंत गण -पितांबर मिरसे गोकुलपुर,छबिलाल रात्रे सराईपाली,मनीष बंजारे दुर्ग के अलावा सामाजिक कार्यकर्ता अश्वनी चेलक चंदखुरी,पवन बंजारे घोट,चन्द्रभान भारती जुगेशर,विनोदकुमार रात्रे रायपुरा,पुनीत सारंग,नरेंद्र कुमार रात्रे,गंगारामअनंत,सुखीराम अनंत आदि के साथ साथ समाज के गणमान्य नागरिक गण प्रमुख रुप से उपस्थित रहे।

