जामुल / वित्तीय साक्षरता प्रशिक्षण कार्यक्रम डाँ. मनराखनलाल साहू शासकीय महाविद्यालय, जामुल, भिलाई, में आइ.सी.आइ.सी.आइ. फाउंडेशन एव महाविद्यालय के संयुक्त तत्वाधान में वित्तीय साक्षरता प्रशिक्षण कार्यक्रम आयोजित किया गया जिसमे पावर पॉइंट प्रेज़न्टैशन की सहायता से वित्तीय साक्षरता से जुड़े कौशल क समझने और उनका इस्तेमाल करने की क्षमता को बढ़ाने के लिए कुछ खास बातें बताई गई |

वित्तीय साक्षरता वित्तीय लक्ष्यों को हासिल करने में मदद करता है | विद्यार्थियों को इस प्रशिक्षण में बताया गया की बेंक में बचत खाता, प्रधानमंत्री बीमा योजना, शून्य खाता संचालित करने तथा किस प्रकार से फटे पुराने नोट को बेंक से बदलवाया जा सकता है, ऑनलाइन बैंकिंग की उपयोगिता एवं इसमें हो रही धोका घड़ी से कैसे बचा जा सकता है इस पर विस्तृत चर्चा की गई | वित्तीय साक्षरता आमदनी का उचित प्रबंधन एवं नियोजन करने का रास्ता बताती है | गैर जरूरी खर्चों में कटौती करना, बचत की आदत डालना, डिजिटल प्रणाली के संबंध आदि की जानकारी दी गई |
इस कार्यक्रम में महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ. पी.डी.सोनकर, समस्त शैक्षणिक एवं गैर शैक्षणिक स्टाफ तथा सभी संकाय के विद्यार्थी उपस्थित थे |

