सी. जी. प्रतिमान न्यूज :
भिलाई 25 अक्टूबर / डॉ मनराखनलाल साहू शासकीय महाविद्यालय जामुल में राष्ट्रीय सेवा योजना एवं रेड क्रॉस सोसायटी के संयुक्त तत्वावधान में निशुल्क स्वास्थ्य जांच शिविर आयोजित किया गया। जीवन दायिनी हॉस्पिटल, खेदामारा नंदनी रोड जामुल के सौजन्य से यह निः शुल्क स्वास्थ्य जांच शिविर आयोजित हुआ।

अध्ययनरत समस्त महाविद्यालयीन छात्र छात्राओं , अधिकारियों एवं कर्मचारियों ने इस शिविर का लाभ उठाया। प्रथम सेमेस्टर के सभी छात्रों ने अपने रक्त समूह की जांच कराई। द्वितीय एवं तृतीय वर्ष के छात्र छात्राओं ने रक्त में हिमोग्लोबिन की मात्रा, शुगर लेवल, ब्लड प्रेशर की जांच कराई एवं मौसमी बीमारी सर्दी एवं बुखार की दवाइयां लीं।

प्रारंभ में प्राचार्य डॉ पी डी सोनकर जी ने अच्छे स्वास्थ्य का जीवन में महत्व बताते हुए छात्र छात्राओं को अधिक से अधिक सांख्य में शिविर का लाभ उठाने हेतु प्रेरित किए।वरिष्ठ प्राध्यापक डॉ आर के मिश्रा ने अपने स्वास्थ्य की जांच करवा कर शिविर का शुभारंभ किए। लगभग सौ से अधिक छात्र छात्राएं इस शिवर से लाभान्वित हुए। इस शिविर में जीवनदायनी हॉस्पिटल के डॉक्टर चंद्रशेखर नायक, लैब टेक्नीशियन खिलेंद्र, गिरीजेश चौधरी, सैमुअल दयाल एवं संचालक पप्पू मेश्राम ने अपनी महत्वपूर्ण सेवाएं प्रदान किए। महाविद्यालय परिवार की ओर से उन सभी का आभार व्यक्त किया गया।शिविर के सफल संचालन में डॉ चंदना बोस सहित समस्त प्राध्यापक गण एवं कर्मचारियों का योगदान रहा।

