Wednesday, April 9, 2025
40.6 C
Delhi
Wednesday, April 9, 2025
spot_img
Homeप्रदेशछत्तीसगढ़ राज्य स्थापना दिवस 01 नवम्बर को प्रदेश के साथ जिला मुख्यालय...

छत्तीसगढ़ राज्य स्थापना दिवस 01 नवम्बर को प्रदेश के साथ जिला मुख्यालय में भी उत्सव के रूप में मनाया जायेगा………..दुर्ग जिला कलेक्टर सुश्री ऋचा प्रकाश चौधरी।

दुर्ग ।  छत्तीसगढ़ राज्य स्थापना दिवस 01 नवम्बर को प्रदेश के साथ जिला मुख्यालय में भी उत्सव के रूप में मनाया जायेगा। राज्य निर्माण के दिवस को उत्साह एवं उल्लास के साथ मनाने के लिए राज्य के जिला मुख्यालयों एवं प्रमुख नगरों में दीप प्रज्जवलन किया जायेगा। दुर्ग जिले में भी उत्साह के साथ राज्य स्थापना दिवस मनाया जायेगा।

इसी तारतम्य में कलेक्टर सुश्री ऋचा प्रकाश चौधरी ने जिलेवासियों से राज्य स्थापना दिवस के दिन अपने घरों में दीप प्रज्जवलन करने की अपील की है। उन्होंने अपने घरों में दीप जलाकर राज्य निर्माण की खुशी और उमंग को अपने आस-पास के लोगों में साझा करने की भी अपील की है। ज्ञात हो कि 01 नवम्बर 2000 को छत्तीसगढ़ नये राज्य के रूप में अस्तित्व में आया। नये राज्य बनने के पश्चात प्रदेश की प्रगति और उन्नति में बढ़ोतरी हुई तथा लोगों को विकास का बेहतर अवसर प्राप्त हुआ। इस दिन को याद करने के लिए प्रतिवर्ष 01 नवम्बर को राज्य स्थापना दिवस के रूप में मनाया जाता है। कलेक्टर सुश्री चौधरी द्वारा आज 01 नवम्बर को अपने घरों में दीप जलाकर राज्य बनने की खुशियां बांटने की अपील आमजनों से की गई है।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -spot_img
- Advertisment -spot_img

Most Popular