साप्ताहिक पर्यावरण सरंक्षण
सेवा कार्य के अंतर्गत आज युवाओं ने आज नया तालाब बोरसी में लगे हुए 8- 10 पौधों को जिनमे अधिकतम ऑक्सीजन देयक पौधे पीपल , बरगद , नीम के पौधे जो 10- 15 fit के होगया है , उनके भीषण गर्मी में जीवित रखने हेतु पानी दिया व पौधों के आसपास के खरपतवार को साफ किया , एवम जानवरो से बचाव हेतु कांटो से घेरा बनाया गया ।
आज के इस सेवा कार्य मे चाणक्य साहू , प्रशान्त साहू अध्यक्ष यु. श.स.बोरसी ,कन्हैया साहू उपाध्यक्ष,संतोष चंद्राकर भूतपूर्व सैनिक,हैप्पी चंद्राकर उपस्थित रहे।
युवा शक्ति संगठन बोरसी
युवा भारत दुर्ग
हमारे साथ सेवा कार्य में साथ देने हेतु हमसे Whatsapp में जुड़े
https://chat.whatsapp.com/7DzNqaC3biFFbZpZWehXGZ
Facebook में जुड़ने हेतु
https://www.facebook.com/groups/496578500741723/