जामुल।
रविवार को अंतर्राष्ट्रीय मानव अधिकार संगठन वाई० डी० सी० का साप्ताहिक बैठक सम्पन्न हुआ।
बैठक में उपस्थित सदस्यों ने नगर पालिका जामुल में हो रहे विकास कार्यो में घोर लापरवाही, भ्रष्टाचार व अधिकारियों की मनमानी के विषय जमकर चर्चा की गई कि कैसे आवास योजना में एक ही व्यक्ति को दोबारा आवास आबंटित किया जा रहा है। कैसे शुलभ शौचालय के ठेके में भ्रष्टाचार।कैसे आँगन बाड़ी भवन जो साल भर से टेंडर में है लेकिन निर्माण कार्य प्रारंभ नही हुआ जबकि उक्त वार्ड में आँगन बॉडी किराये के मकान में संचालित है। कैसे बिल्डिंग परमिशन के नाम पर लोगो को लूट लिया जाता है। इन सभी विषयों पर चर्चा के लिए संगठन के प्रतिनिधि मंडल मुख्य नगर पालिका अधिकारी जामुल व जिला कलेक्टर दुर्ग से मुलाकात कर इन सब अनियमितताओं को दूर करने चर्चा कर संबंधित लोगो के ऊपर कार्यवाही की मांग फिर से करेंगे। इसके अलावा संगठन के रूटीन कार्यक्रम में 25 मई शनिवार शाम 7.30 बजे वार्ड क्रमांक 01 में मंगल भवन के पास भारत माता की महाआरती का कार्यक्रम रखा गया है । जिसमे आप व आपके आस पास के लोगो को सुचित कर उक्त कार्यक्रम में ज्यादा से ज्यादा उपस्थित होने की अपील करे ।
इस बैठक में मुख्य रूप से डॉ सुखराम साहू, शत्रुहन साहू, संतोष चौरसिया, भगवान सिंह चौहान, रजत मुखर्जी, लेखराम साहू,संतोष दास, ओमप्रकाश साहू, दीपक सिंह,संजय साहू, ढाल सिंह चौहान, आदि उपस्थित रहे।
Our Visitor
0
3
2
9
7
8
Views Today : 17
Total views : 43895