Sunday, April 20, 2025
31.7 C
Delhi
Sunday, April 20, 2025
spot_img
Homeप्रदेशसड़क किनारे आवारा पशुओं के बैठने गौशाला एवं शासकीय भूमि के समतलीकरण...

सड़क किनारे आवारा पशुओं के बैठने गौशाला एवं शासकीय भूमि के समतलीकरण हेतु जिले के 16 ग्राम पंचायत का किया गया चयन……………. बजरंग कुमार दुबे।

 दुर्ग। कलेक्टर सुश्री ऋचा प्रकाश चौधरी के दिशा निर्देश के अनुसार बजरंग कुमार दुबे सीईओ जिला पंचायत द्वारा जिला पंचायत सभा कक्ष में बैठक लेकर संबंधित विभागों को जारी किए गए निर्देश। जिसके तहत सड़क किनारे आवारा पशुओं के बैठने गौशाला एवं शासकीय भूमि के समतलीकरण हेतु 16 ग्राम पंचायत का चयन किया गया है। ब्लॉक दुर्ग में ग्राम पंचायत ननकट्टी, जेवरा चंदखुरी, कोल्हापुरी, खपरी सी। ब्लॉक धमधा में मुरमुंदा, मुर्रा, नंदनी ख़ुदनी, पथरिया, कोड़िया, लिटिया, बरहापुर एवं ब्लाक पाटन में महुदा, किकिरमेटा, मर्रा केसरा ग्राम पंचायत का आंगन किया गया है जिसमें आवारा पशुओं के रखने की समुचित व्यवस्था की जाएगी।


 सीईओ दुबे ने कहा कि मुख्य मार्गो पर बैठने वाले पशुओं को हटाने के लिए जनपद स्तर पर जॉइंट टास्क फोर्स का गठन किया गया जाए जिसमें पशु चिकित्सा विभाग, राजस्व विभाग एवं पंचायत विभाग के कर्मचारी संयुक्त रूप से सम्मिलित होंगे। जनपद की टीम में करारोपण अधिकारी विकास विस्तार अधिकारी, के नेतृत्व में  सचिव, रोजगार सहायक, मेट को आदेशित किया गया है कि वे पशु चिकित्सा विभाग के साथ समन्वय करते हुए कार्य करें।  मुख्य मार्ग के निकट पशुओं के आश्रय स्थल बनाए जाने तथा रखरखाव की निगरानी की व्यवस्था, कांजी हाउस, गौशालाओं की क्षमता वृद्धि करने और तथा अतिरिक्त गौशालाओं को आवश्यकता के आधार पर आकलन के अनुसार गौशाला में व्यवस्था किए जाने हेतु निर्देशित किया गया।  बैठक में पालतू पशुओं के मालिक की जिम्मेदारी तय किए जाने तथा मापदंड प्रावधान प्रस्ताव की जानकारी दी गई। बैठक में जनपद पंचायत पाटन एवं धमधा उप संचालक पशु एवं सेवा विभाग, कार्यक्रम अधिकारी एवं अधिकारी कर्मचारी उपस्थित रहे।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -spot_img
- Advertisment -spot_img

Most Popular