साहित्यकार कवि इस्माइल आजाद को विचार क्रांति सेवा संस्थान द्वारा “उत्कृष्ट रचनाकार” सम्मान से सम्मानित किया।

सी. जी. प्रतिमान न्यूज :
दुर्ग 11नवम्बर / छत्तीसगढ़ दुर्ग जिले जामुल नगर के साहित्यकार कवि इस्माइल आजाद को विचारक्रांति साहित्य सेवा संस्थान सिंघरौली मध्यप्रदेश के द्वारा 10 नवम्बर रविवार को ” उत्कृष्ट रचनाकार ” सम्मान से सम्मानित किया गया।
ये दुर्ग जिले व समुचे जामुल भिलाई नगर क्षेत्र का सम्मान है।

