सी. जी. प्रतिमान न्यूज :
जामुल 12 नवम्बर / मंगलवार को देव उठनी एकादशी के शुभ अवसर पर वार्ड 20 सुरडुंग में देवांगन समाज भवन में 5 लाख रुपए की बाऊँड्रीवाल हेतु एवं वार्ड 14 जामुल में 6 लाख रुपये की सीमेन्टीकरण निर्माण कार्य का नगर पालिका परिषद जामुल अध्यक्ष ईश्वर सिंह ठाकुर द्वारा भूमिपूजन किया गया।

भूमिपूजन समारोह में उपस्थित नागरिकों को संबोधित करते हुए नपा अध्यक्ष श्री ठाकुर ने कहा जामुल पालिका क्षेत्र के विकास कार्य में आम जनता एवं जनप्रतिनिधियों के सुझाव अनुसार परीक्षण करा कर प्राथमिकता के आधार पर आगे और अन्य मुलभूत विकास कार्यो को करेंगे।
भूमिपूजन कार्यक्रम में मुख्य रुप से पालिका अध्यक्ष श्री ठाकुर के अलावा वार्ड पार्षद अहिल्या वर्मा, शांति टंडन, रामदुलार साहू एवं तुलाराम टंडन, भुवनेश्वर देवांगन, लल्लन सिंह, विशेसर वर्मा , दया राम देवांगन, रमाकांत तिवारी, योगेश्वर यादव, अजय साहू, अशोक साहू, चंद्रीका देवांगन, चमेली तिवारी, ईशा खान, कुलेश्वरी, कविता शर्मा, मंजु रात्रे, कमलेश साहू, रेणुका यादव, प्रतिमा यादव, बाना बेगम, धनेश साहू व बंटी सिंह सहित वार्ड के गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे।

