यादव ठेठवार समाज महासभा का वार्षिक अधिवेशन आगामी 9 जून रविवार को प्रांत मुख्यालय राजिम में आयोजित।
छत्तीसगढ़ प्रदेश यादव ठेठवार समाज महासभा का कार्यकारिणी का आवश्यक बैठक रविवार 19 मई को प्रांत मुख्यालय राजिम में रख गया । बैठक का शुभारंभ श्री राधाकृष्ण जी की मंदिर में पूजा अर्चना कर किया गया।
पूर्व प्रदेशाध्यक्ष राजू यादव बैठक की सफल आयोजन के लिए सभापति चूनकर बैठक आयोजित किया गया।
बैठक में उपस्थित पदाधिकारियों का स्वागत किया गया व नवनियुक्त राज पदाधिकारियों का सम्मान किया गया। महासभा के बैठक में विभिन्न बिंदुओं पर चर्चा कर रखा गया जिसे सर्वसम्मति से पारित किया गया।महासभा की वार्षिक अधिवेशन आगामी 9 जून को रखने पर सहमति बनी । जिसमें छत्तीसगढ़ के अलावा मध्य प्रदेश एवं उड़ीसा के स्वजातीय जन को आंमत्रित किया जायेगा।
सामाजिक एकता अखंडता गतिशीलता सक्रयीता प्रदान करने के लिए महासभा तीनों प्रकोष्ठ के पदाधिकारी ने संयुक्त रूप से कार्य करने पर सहमति बना है।
तीनो प्रकोष्ठ के पदाधिकारी छ०ग०प्रदेशाध्यक्ष यादव ठेठवार महासभा अध्यक्ष गुलेन्द्र यादव, प्रदेश महासचिव समलिया यादव , प्रदेश कोषाध्यक्ष दाऊराम यादव एवं परमानंद यादव प्रदेश अध्यक्ष प्रांतीय युवा प्रकोष्ठ, नरोत्तम यदु प्रदेश महासचिव, पुष्कर कोषाध्यक्ष,श्रीमती ललिता यादव प्रदेश अध्यक्ष, श्रीमती मुन्नी यादव प्रदेश महासचिव , श्रीमती वंदना यदु कोषाध्यक्ष आदि पहले आपसी विचार-विमर्श के पश्चात प्रदेश कार्यकारिणी बैठक लिया जायेगा व अन्य कार्य संपादित होंगे।तीनो प्रकोष्ठ का समन्वय बनाया गया है। जिसमे समस्त राज पार जिला ईकाई,ब्लाक ईकाई परिक्षेत्र मंडल के पदाधिकारियों उपस्थित थे। सभी पदाधिकारियों को निर्देश दिया गया है कि जो इस समझौते को लेकर पीछे हटते हैं या जिस किसी पर आरोप तय होगा उनके ऊपर अनुशासनात्मक कार्यवाही किया जायेगा।
बैठक में विभिन्न बिंदुओं पर प्रस्ताव रखा गया। राज पार जिला ब्लाक ईकाई परिक्षेत्र मंडल पदाधिकारियों की सूची अविलंब उपलब्ध कराने निर्देश दिए गए।
राज, पार द्वारा महासभा को महासभा संचालन हेतु देय राशि अनिवार्य रूप से जमा किया जावे।
वार्षिक अधिवेशन के दौरान अनाधिकृत व्यक्ति बिना बुलाए मंचासिन या प्रवेश न करे।
2025 में वैवाहिक पत्रिका,व निर्धन लड़की लड़क़ो का विवाह महासभा द्वारा आयोजित करना।
ठेठवार समाज खिलाड़ियो जो खेल के क्षेत्र में आल इंडिया प्रतिनिधित्व करने विभिन्न पदक विजेताओं का सम्मान किया जायेगा।जिसकी सूची राज पार द्वारा अविलंब उपलब्ध कराने निर्देश दिया गया ।
सर्व यादव समाज के राजनीतिक मंच पर एक साथ मिलकर चलने का निर्णय लिया गया है। युवा प्रकोष्ठ द्वारा शताब्दी वर्ष 2026 को धूमधाम से मनायें जाने एवं श्रीकृष्ण जी की अष्टधातु मूर्ति निर्माण को गतिशीलता प्रदान करने की बात कही गयी। कार्यालय संचालन का दायित्व प्रदेश महासचिव समलिया यादव को दिया जायेगा ।
आप सभी अपनी किमती समय निकाल कर समाज हित में प्रदान किये है , निश्चित रूप से समाज आप सब के प्रयास से विकास करेगा।
बैठक में मुख्य रूप से स्वजातीय जन, राज पार , जिला ईकाई ,ब्लाक ईकाई नगर ईकाई, परिक्षेत्र मंडल इकाई के पदाधिकारी गण उपस्थित रहे।
इसकी जानकारी
समलिया यादव (प्रदेश महासचिव) यादव ठेठवार महासभा
नरोत्तम यदु(प्रदेश महासचिव) यादव ठेठवार प्रांतीय युवा प्रकोष्ठ
श्रीमती मुन्नी यादव (प्रदेश महासचिव)यादव ठेठवार प्रांतीय महिला प्रकोष्ठ ने दी है।