ग्राम पंचायत चिखली में 85 लाख रुपए के विभिन्न मुलभुत विकास कार्यों का भूमिपूजन और लोकार्पण……………
साहू समाज सामुदायिक भवन के लिए 10 लाख रुपए एवं 5 लाख रुपए सतनामी समाज सामुदायिक भवन के सौन्दर्यीकरण के लिए श्री कोर्सेवाड़ा ने देने की घोषणा।

सी०जी०प्रतिमान न्यूज :
भिलाई 18 नवंबर / विकास खण्ड दुर्ग ग्राम पंचायत चिखली में रविवार को लगभग 85 लाख रुपए के मुलभुत विकास कार्यों का भूमि पूजन एवं लोकार्पण आहिवारा विधायक राजमहंत डोमन लाल कोर्सेवाडा के मुख्य आतिथ्य में सम्पन्न हुआ ।
कार्यक्रम में मुख्य रुप से नगर पालिका अध्यक्ष अहिवारा नटवर ताम्रकार , पूर्व कैबिनेट मंत्री जागेश्वर साहू , नरेन्द्र शर्मा, ग्राम पंचायत चिखली सरपंच सुनीता जितेंद्र यादव , भाजपा मंडल जेवरा सिरसा अध्यक्ष जितेंद्र यादव एवं महामंत्री मिथिलेश कश्यप, स्वरुप साहू, प्रेमलाल नायक, बलदेव निषाद, सचिन राजपूत ,रोशन साहू , सरपंच रवेलीडिह सुनीता दुबे , सरपंच बोड़ेगाँव प्रतिभा देवांगन , सरपंच करंजा भिलाई अशोक साहू , सरपंच बासीन प्रमोद साहू आदि के अलावा पंचायत के पंच एवं ग्राम के सम्मानीय नागरिक गण उपस्थित रहे ।

लोकार्पण 85 लाख रुपए का विभिन्न मुलभुत विकास कार्यों का लोकार्पण विधायक श्री कोर्सेवाड़ा के द्वारा किया गया एवं मंडल अध्यक्ष जितेंद्र यादव की मांग पर साहू समाज को 10 लाख रुपए का भवन बनाने को और सतनामी समाज के भवन सौन्दर्यीकरण के लिए 5 लाख रुपए देने की घोषणा की।
ग्राम पंचायत चिखली के कार्यक्रम के पश्चात रविवार को ही ग्राम पंचायत समोदा में श्री कोर्सेवाड़ा ने लगभग 70 लाख रुपए के विभिन्न मुलभुत विकास कार्यो के भूमिपूजन एवं लोकार्पण भी किया।

