जामुल। छ.ग. मनवा कुर्मी क्षत्रिय समाज नगर इकाई जामुल का वार्षिक अधिवेशन रविवार 26 मई को मंगल भवन शिवपुरी जामुल में मुख्य अतिथि श्रीमति दुलारी वर्मा राज प्रधान -दुर्ग राज व श्रीमति मंजु वर्मा नगर प्रमुख जामुल इकाई की अध्यक्षता में सम्पन्न हुआ।
अधिवेशन के प्रारंभ में में सर्व प्रथम अतिथियों द्वारा डाँ०खुबचंद बघेल जी के तैल्यचित्र पर माल्यापर्ण एवं पूजा अर्चना कर प्रारंभ किया गया ।
तद्उपरांत उपस्थित अतिथियों का स्वागत किया गया ।
श्रीमति मंजू वर्मा नगर प्रमुख एवं कार्यकारिणी द्वारा विशेष अतिथि नगर पालिका परिषद जामुल पार्षद एवं पूर्व अध्यक्ष रेखराम बंछोर, पार्षद रामप्यारी वर्मा, पार्षद चुम्मन वर्मा, पार्षद श्रीमति अहिल्या वर्मा एवं श्रीमति दुलारी वर्मा राज प्रधान दुर्गराज, नीलकंठ वर्मा पूर्व राजप्रधान, रवि वर्मा पूर्व नगर प्रमुख जामुल को प्रतीक चिन्ह भेंटकर सम्मानित किया गया ।
नगर प्रमुख नगर इकाई जामुल का चुनाव सम्पन्न- नूतन वर्मा निर्विरोध निर्वाचित।
अतिथियों के उद्बोधन उपरांत चुनाव प्रक्रिया प्रारंभ किया गया जिसमें एक ही नामांकन नूतन वर्मा द्वारा दाखिल किया गया । नूतन वर्मा निर्विरोध नगर प्रमुख घोषित किया गया ।तद्उपरांत श्रीमति मंजू वर्मा नगर प्रमुख ने नूतन वर्मा को कार्यभार सौंपी।।
नूतन वर्मा के नगर प्रमुख बनने पर उपस्थित सभी स्वजनों ने पुष्पहार व गुलाल से अभिनंदन किया ।श्रीमति दुलारी वर्मा राजप्रधान दुर्गराज द्वारा नूतन वर्मा को शपथ दिलाया गया । अधिवेशन के अंत में उपस्थित अतिथियों का आभार प्रदर्शन श्रीमति रश्मि वर्मा द्वारा किया गया ।