Monday, May 19, 2025
30.1 C
Delhi
Monday, May 19, 2025
spot_img
Homeप्रदेशवृत्ताकार सहकारी समिति मर्यदित उतई के प्राधिकृत अध्यक्ष खोपली निवासी उतई...

वृत्ताकार सहकारी समिति मर्यदित उतई के प्राधिकृत अध्यक्ष खोपली निवासी उतई भाजपा मंडल अध्यक्ष फत्तेलाल वर्मा को किया मनोनीत ।

दुर्ग 23 नवम्बर /कृषक सेवा सहकारी समितियों में सरकार द्वारा अध्यक्षों की नियुक्ति कर दी गई है। जिसमे वृत्ताकार सहकारी समिति मर्यदित उतई प्र.क्र.101के प्राधिकृत अध्यक्ष खोपली निवासी उतई भाजपा मंडल अध्यक्ष फत्तेलाल वर्मा को मनोनीत किया गया
जिन्होंने ने समिति प्रबंधक गिरधर सोनी समक्ष भरतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ताओं, किसानों के उपस्थित में पद भार ग्रहण किया ।पदभार ग्रहण कर वर्मा ने कहा कि दुर्ग ग्रामीण विधायक ललित चंद्राकर एवदुर्ग सांसद विजय बघेल का में दिल आभार व्यक्त करता हूं जिन्होंने मुझे इतनी बड़ी जिम्मेदारी दिया। में किसान भाइयों को भरोसा दिलाता हूँ। जो भी फैसला लिया जाएगा वह सब किसान भाइयों के हित को सोचकर लिया जाएगा क्यो की किसान भाई ही हमारे देश के अन्नदाता हैं।


हमारी सरकार किसान हितैषी है। इसलिए हर फैसला किसानों के हित में सोचकर लिया जाएगा।वही जिला महामंत्री रोहित साहू ने कहा की किसान जो हमारे अन्नदाता है जो पूरी दुनिया का पेट भरता है उन्हें धान बेचते समय में किसी भी प्रकार की कोई परेशानी नहीं होगी समिति द्वारा किसान भाईयों भोजन की व्यवस्था पानी की व्यवस्था की जाएगी।
इस अवसर पर समिति प्रबंधक अपने सभी स्टाफ के साथ मनोनीत अध्यक्ष को बधाई दिया साथ ही उपस्थित जिला महामंत्री रोहित साहू,भाजयुमों अध्यक्ष प्रवीण यदु,फलेंद्र सिंह राजपूत,पूर्व समिति अध्यक्ष रूपनारायण शर्मा, पुरई उप सरपंच शीतला ठाकुर,लक्ष्मीनारायण साहू,चंदू देवांगन,करण सेन,भुखन पटेल,सुखीत यादव,हुबलाल चंद्राकर,चिंटू सिन्हा,रूपेश पारख,देवेंद्र राजपूत,नरेंद्र साहू,बिमला कंमड़े,शीतल रात्रे,रंजना चंद्राकर,शुभम वर्मा,राजूलाल साहू,डॉ अनिल साहू, सभी अध्यक्ष को बधाई एवं शुभकामनाएं दिया।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -spot_img
- Advertisment -spot_img

Most Popular