-दुर्ग ग्रामीण विधायक व राज्य ग्रामीण एवं अन्य पिछड़ा वर्ग क्षेत्र विकास प्राधिकरण उपाध्यक्ष ललित चंद्राकर ने कुथरेल वासियों की दी विकास कार्यों की सौगात
-स्वच्छता हेतु कूडादान वितरण किया गया…
दुर्ग। दुर्ग ग्रामीण विधानसभा क्षेत्र अंतर्गत ग्राम पंचायत कुथरेल में विभिन्न विकास कार्यों के लोकार्पण एवं भूमि पूजन के कार्यक्रम में सम्मिलित हुए दुर्ग ग्रामीण विधायक एवं राज्य ग्रामीण व अन्य पिछड़ा वर्ग क्षेत्र विकास प्राधिकरण उपाध्यक्ष ललित चन्द्राकर ने विधिवत पूजा अर्चना कर भूमिपूजन एवं लोकार्पण कर सभी ग्राम वासियों को शुभकामनाएं दी। साथ ही समाज सेवा में सदैव तत्पर रहने वाले मितानिन बहनों का सम्मान किया गया एवं कक्षा 10वीं एवं 12वीं में प्रवीण्य सूची में आने वाले मेघावी छात्र-छात्राओं का सम्मान किया गया। सभी वार्डों में स्वच्छता कूड़ा दान वितरण कर विधायक चन्द्राकर ने स्वच्छता बनाए रखने के लिए प्रोत्साहित किया।
इस अवसर पर विधायक ललित चंद्राकर ने कहा सबका साथ, सबका विकास, सबका विश्वास और सबका प्रयास के मूलमंत्र को आत्मसात करते हुए प्रदेश की भाजपा सरकार एक सशक्त, सुरक्षित और समृद्ध छत्तीसगढ़ के निर्माण की दिशा में निरंतर कार्य कर रही है। जनकल्याणकारी नीतियों से हर वर्ग का विकास हो रहा है।

-लोकार्पण कार्य…
चंद्राकर पारा संस्कृति भवन में प्रथम तल निर्माण, परीक्षेत्रीय साहू समाज भवन निर्माण,
मानिकपुरी सामुदायिक भवन निर्माण, दिल्लीवार सामुदायिक भवन निर्माण, गायत्री मंदिर सड़क पारा में चेकर टाइल्स कार्य सामुदायिक भवन निर्माण, वार्ड 07, 08 पचरी निर्माण, खदान पारा में प्रतीक्षालय निर्माण कार्य, शीतला मंदिर नदी देव में टाइल्स ग्रिल कार्य, शा पूर्व मां शाला बालक में शेड निर्माण कार्य, संस्कृत कलमान बस्ती पारा में टाइल्स ग्रीन रंग रोगन, ग्रामीण देवी स्थलों में टाइल्स कार्य।
-भूमि पूजन कार्य..
धान खरीदी केंद्र में चबूतरा एवं शेड निर्माण, आबादी पारा वार्ड 06 में सामुदायिक भवन निर्माण, नाली निर्माण कार्य, नया तालाब के पास वार्ड क्रमांक 7 एवं 8 में मंच निर्माण।

इस अवसर पर मुख्य रूप से अध्यक्ष जनपद पंचायत दुर्ग देवेन्द्र देशमुख ,सदस्य-जिला पंचायत दुर्ग श्रीमती माया बेलचंदन ,सभापति-जिला पंचायत दुर्ग श्रीमती योगिता चन्द्राकर ,सरपंच श्रीमती राजश्री चन्द्राकर ,उपसरपंच लोमश चन्द्राकर ,पूर्व केन्द्रीय अध्यक्ष चन्द्रनाहू कुर्मी क्षत्रिय समाज (छ.ग.)अश्वनी चन्द्राकर , अध्यक्ष-चन्द्रनाहू कुर्मी क्षत्रिय समाज दुर्ग राज प्रदीप चन्द्राकर ,उपाध्यक्ष-प्रांतीय मानिकपुरी पनिका समाज (छ.ग) सुन्दरदास मानिकपुरी ,अध्यक्ष-तहसील साहू समाज दुर्ग पुसऊ राम साहू ,अध्यक्ष-चन्द्रनाहू कुर्मी क्ष.स. दुर्ग राज व्यापारी प्रकोष्ठ पद्माकर चन्द्राकर,अध्यक्ष- मानिकपुरी पनिका समाज जिला दुर्ग सुरेशदास मानिकपुरी , अध्यक्ष-परिक्षेत्रीय साहू समाज परिक्षेत्र कुथरेल छन्नूलाल साहू, अध्यक्ष-चन्द्रनाहू कुर्मी क्षत्रिय समाज उपक्षेत्र अंडा दीनानाथ चन्द्राकर,अध्यक्ष झेरिया लोहार समाज परिक्षेत्र कुथरेल डिहार प्रताप विश्वकर्मा, अध्यक्ष-चन्द्रनाहू कुर्मी क्षत्रिय समाज कुथरेल गंगाराम चन्द्राकर, अध्यक्ष-साहू समाज कुथरेल हरिशचन्द्र साहू, अध्यक्ष-दिल्लीवार कुर्मी क्षत्रिय समाज कुथरेल दीनानाथ देशमुख, अध्यक्ष-मानिकपुरी पनिका समाज कुथरेल चेतनदास मानिकपुरी , सरंक्षक-चन्द्रनाहू कुर्मी क्षत्रिय समाज कुथरेल अनुप चन्द्राकर ,सरंक्षक-झेरिया लोहार समाज परिक्षेत्र कुथरेल देवनारायण विश्वकर्मा, राजेश चंद्राकर,कुंदन चंद्राकर, ब्रह्मानंद चंद्राकर, अयोध्या , नेमीचंद, कमल नारायण, चैन कुमार चंद्राकर, खोमेश्वरी, सती, भगवती ,राजिम, दीनू , टीकम, खेमु,जगन, रमेश, रामगुलाल बेणीराम, रंजीत ,महेंद्र, समीर, दौलत, ओमकार, मेघनाथ बबलू रघुवीर अमरदास मानिकपुरी व ग्राम के गणमान्य नागरिक बड़ी संख्या में मौजूद रहे।

