सी०जी०प्रतिमान न्यूज :
जामुल – भिलाई 26 नवम्बर / कृषक सेवा सहकारी समिति मर्यादित कोहका- भिलाई समिति में कुरुद निवासी कृषक ध्रुव कुमार गुप्ता को प्राधिकृत अधिकारी नियुक्त किये है।
नवनियुक्त प्राधिकृत अधिकारी श्री गुप्ता का 27 नवम्बर बुधवार को दोपहर 3 बजे कृषक सेवा सहकारी समिति मर्यादित प्रांगण कोहका -भिलाई में पद भार ग्रहण समारोह रखा गया है।
कृषक सेवा सहकारी समिति के प्रबंधक डाकवार ध्रुवे ने कृषक सेवा सहकारी समिति मर्यादित कोहका में शामिल संबंधित ग्रामों के सभी कृषकों से अपील किया है कि नवनियुक्त प्राधिकृत अधिकारी के पद भार समारोह में ज्यादा से ज्यादा उपस्थित होंवे ।
कृषक सेवा सहकारी समिति मर्यादित कोहका में ध्रुव कुमार गुप्ता के प्राधिकृत अधिकारी नियुक्त किये जाने पर क्षेत्र संबंधित ग्राम के कृषकों में हर्ष व्याप्त है ,कृषकों ने श्री गुप्ता को बधाई दिये है।

