संकुल केंद्र बासीन में समर कैंप में 15 दिन में 15 विधाओं को सीख कर छात्रों का हुआ उन्मुखीकरण*
शासकीय प्राथमिक शाला, पूर्व माध्यमिक शाला एवं उच्चतर माध्यमिक शाला बासीन में संकुल प्रभारी संकुल प्राचार्य श्रीमति सरिता सिंह एवं संकुल समन्वयक चंद्रमोहन बंसल के मार्गदर्शन में 15 मई से 30 मई तक 15 दिन का समर कैंप का आयोजन किया गया।
समर कैंप में छात्रों को श्रीमती सुमन पांडे एवं श्रीमती पूनम साहू द्वारा प्लास्टिक स्पून से झूमर एवं क्रेप पेपर से फूल एवं गुलदस्ता बनाना सिखाया गया। प्रधान पाठक जय जय देशमुख ने बच्चों को सुलेख पर चर्चा की। तथा एक अच्छे विद्यार्थी के लिए उसकी लेखन शैली शुद्ध स्पष्ट होना आवश्यक है जिसे हर छात्र आसानी कर सकते हैं।इसे श्यामपटकर पर लिखकर सभी छात्रों को लिखने का सहीं तरीका सिखाया गया। विद्यार्थियों ने भी इसे ध्यान से सुनने हुए इस पर अमल करने का संकल्प लिया। शिक्षिका साहू व शिक्षिका लुभान टंडन के द्वारा तरह तरह के लिफाफे बनाना सिखाया गया।शिक्षकों की टीम से श्रीमती दीपमाल अग्रवाल,श्रीमती संतोषी ठाकुर, अश्वनी पटेल द्वारा योग व्यायाम व श्रुतलेखन कराते हुए जीवन में वृक्षारोपण का महत्व बताया गया। जल संरक्षण के महत्व पर प्रकाश डालते हुए चित्रकला का आयोजन किया गया। जिस पर बच्चों ने अपनी समझ प्रस्तुत की।
27 मई को भिलाई सेक्टर 2 की प्रशिक्षक श्रीमती आनी भारती के द्वारा क्ले (मिट्टी) के माध्यम से विभिन्न आकृति बनाना सिखाया गया।इसमें टेडी बीयर, गणेश जी ,गुलाब फूल, तथा ज्यामितीय आकृतियां त्रिभुज, आयत ,बेलन आदि बनाना सिखाया गया। अक्षय तृतीया त्यौहार का महत्व शिक्षिका वर्मा के द्वारा बच्चों को विस्तार से समझाया गया। प्रधान पाठक जय जय देशमुख व अर्चना टंडन का समर कैंप में विशेष सहयोग रहा।