सी०जी०प्रतिमान न्यूज
जामुल। गुरुवार 30 मई को पतंजलि युवा भारत जामुल द्वारा “सांस हो रही कम आवो पेड़ लगाये” की अवधारणा के साथ पौधारोपण समरोह मनाया गया।
पतंजलि युवा भारत जामुल वृक्षारोपण प्रभारी टिकेश्वर कुमार साहू के जन्मदिन पर नगर पालिका परिषद जामुल क्रिकेट स्टेडियम महाराणा प्रताप नगर शिवपुरी जामुल वार्ड 18 में फलदार पौधा ट्री गार्ड के साथ पौधारोपण किए।
कार्यक्रम में उपस्थित लोगों को श्री साहू ने संबोधित करते हुए कहा कि हर पेड़ फल दे कोई जरुरी नहीं, किसी की छाया भी बड़ी सुकून देती है। वृक्षों की सुरक्षा व संरक्षण का कर्तव्य हम सभी मानव का है।
हम सभी लोंगो को पर्यावरण संतुलित बनाये रखने के लिए कम से कम एक पौधा अपने बच्चो के हो या बुजुर्गो के जन्मदिन पर अवश्य लगाये व उनकों पेड़ बनते तक देखभाल भी करे।
इस पौधा रोपण समारोह में मुख्य रूप से पतंजलि युवा भारत जामुल के वृक्षारोपण उप प्रभारी मनोज देवांगन, सह प्रभारी देवराज साहू, समाज सेवी अनिल चौधरी, संजय श्रीवास्तव, रामप्रताप चौधरी, हरेमंगल देवांगन, विनय मिश्रा, राजू साहू, धीरज साहू, सोहन साहू, महेश साहू, रत्नेश पाल, नोमेश मंडावी, देवा, अनुज, सौरभ निरंजन, मनीष, प्रतिक वर्मा, चौहान आदि पतंजलि युवा भारत जामुल के सदस्य उपस्थित रहे।
सरस्वती शिशु मंदिर सेक्टर-4 भिलाई में 29 मई बुधवार को हरित क्रांति को लेकर एक दिवसीय संवाद व विचार गोष्ठी कार्यक्रम में पतंजलि युवा भारत वृक्षारोपण प्रभारी जामुल टिकेश्वर कुमार साहू एवं उप प्रभारी जामुल मनोज देवांगन को दुर्ग जिला में पर्यावरण के हित में किये गए जा रहे सराहनीय कार्य के कारण मुख्य अतिथि श्रीमती रजनी विजय बघेल (दुर्ग सांसद विजय बघेल की धर्म पत्नी) के हाथों सम्मानित हुए।