पर्यावरण संरक्षण के क्षेत्र में काम करने वाले व्यक्तियों व संस्थाओं का किया गया सम्मान :
पतंजलि युवा भारत जामुल वृक्षारोपण प्रभारी टिकेश्वर कुमार साहू
सम्मानित :
सी०जी०प्रतिमान न्यूज
भिलाई : हरित क्रांति को लेकर 29 मई बुधवार को अहिल्या बाई होलकर की जयंती पर 300 वें वर्ष के उपलक्ष्य में पर्यावरण संरक्षण गतिविधि को लेकर जिला दुर्ग सेक्टर 4 भिलाई में एक दिवसीय “हरित-संवाद” विचार गोष्ठी का आयोजन किया गया। कार्यक्रम के दौरान पर्यावरण संरक्षण के क्षेत्र में कार्य कर रहे व्यक्तियों व संस्थाओं को सम्मान किया गया। जिसमें पतंजलि युवा भारत जामुल वृक्षारोपण प्रभारी टिकेश्वर साहू को प्रमाण पत्र एवं पौधा देकर सम्मान किया गया।
विचार गोष्ठी की अध्यक्षता रजनी विजय बघेल , प्रमुख प्रवक्ता डाँ० गौरी जोशी, विशेष अतिथि दुर्ग जिला डी एस पी पुलिस क्राईम ब्रांच ऋचा मिश्रा, डाँ०मानसी गुलाटी, डाँ०नीता वाचपेई, छ०ग० एन एस एस प्रमुख एवं नारी शक्ति संगठन प्रांत सह प्रमुख नीलम सिंह रही।