सी०जी० प्रतिमान न्यूज
दुर्ग। दुर्ग शहर में आम लोगों के लिए
श्री राम रसोई 6 जून से मात्र 20/ रुपये में शुद्ध भोजन का शुभारंभ…..
दुर्ग। श्री राधा कृढष्ण मंदिर महेश नगर दुर्ग द्वारा संचालित श्री राम रसोई 6 जून गुरुवार को शुभारंभ होने जा रहा है। जिसमें जरूरत मंद व आम लोगों को शुद्ध भोजन मात्र 20 रुपये में मिलेगा।
श्री राधा कृष्ण मंदिर संचालन समिति ने जानकारी दी है ।
भोजन स्थल:–
(1) श्री चण्डी मंदिर दुर्ग।(2) श्री सांई बाबा मंदिर, कसारीडिह दुर्ग। (3) श्री लंगुरवीर मंदिर, शनिचरी बाजार दुर्ग। (4) श्री सिद्ध पुंछ हनुमान मंदिर, मीलपारा दुर्ग। (5) श्री संकटमोचन महावीर मंदिर, मालवी नगर चौक दुर्ग। (6) जिला अस्पताल प्रसुति गृह के पास दुर्ग। (7) जिला न्यायालय, पार्किंग के पास , दुर्ग।