

सी0 जी0 प्रतिमान न्यूज :
जामुल 2 जनवरी 25 / नगर पालिका जामुल पूर्व पार्षद एवं आदिवासी समाज जामुल परिक्षेत्र के मुडा़दार व वरिष्ठ काँग्रेसी नेता सुखितराम ठाकुर का आकस्मिक निधन गुरुवार 2 जनवरी को हो गया। जिनका अंतिम यात्रा कल शुक्रवार 3 जनवरी को सुबह 10 बजे उनके निवास स्थान वार्ड क्रमांक 02 नाका पारा जामुल से स्थानीय मुक्ति धाम के लिए निकलेगी।
वे शिवकुमार, झग्गर एवं शंकर ठाकुर के पिता थे।
सी0 जी0 प्रतिमान न्यूज परिवार की से सादर श्रद्धांजलि।

