श्रीमती जैन साहू का निधन
जामुल 3 जनवरी 25 / लक्ष्मी पारा वार्ड क्रमांक – 04 निवासी श्रीमती जैन साहू 78 वर्षीय का आकस्मिक निधन गुरुवार को देर रात्रि हो गया ।
जिसका अंतिम संस्कार ढौर तालाब मुक्तिधाम में शुक्रवार 3 जनवरी को किया गया।

वे घनश्याम साहू ,राजेंद्र साहू प्रो0 साहू फेसिंग पोल नेट जाली वाले की माता एवं दुर्ग जिले के पर्यावरण प्रेमी “वृक्ष मित्र” खिलेन्द्र कुमार साहू व योग शिक्षक उमेश कुमार साहू की नानी थी।
सी0 जी0 प्रतिमान न्यूज / अजय न्यूज एण्ड ऐड एजेन्सी जामुल भिलाई नगर परिवार की ओर से शत् शत् नमन विनम्र श्रद्धांजलि।


