सी०जी०प्रतिमान न्यूज :
एक दिवसीय माँ शाकम्भरी देवी पूजा महोत्सव………..
भिलाई / ग्राम कचान्दुर ( जेवरा – सिरसा) विकास खण्ड दुर्ग में 21जनवरी मंगलवार को कोशरिया मरार- पटेल समाज द्वारा एक दिवसीय माँ शाकम्भरी देवी पूजा महोत्सव का आयोजन किया गया है।
सुबह कलश यात्रा पश्चात माँ शाकम्भरी देवी की पूजा-आरती, दोपहर अतिथि आगमन व स्वागत समरोह एवं अतिथि उद्बोधन कार्यक्रम तत्पश्चात उत्साही बच्चों द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम ।
इस कार्यक्रम में विधायक अहिवारा राज महंत डोमन लाल कोर्सेवाड़ा के मुख्य आतिथ्य में व दुर्गराज कोशरिया मरार -पटेल समाज अध्यक्ष – गया पटेल की अध्यक्षता में एवं पूर्व सदस्य पिछड़ा वर्ग आयोग एवं संरक्षक मरार -पटेल समाज, कोशरिया पटेल-मरार समाज दुर्ग जिला अध्यक्ष आत्माराम पटेल, महामंत्री महेन्द्र पटेल विशेष अतिथि ,तथा ग्राम पंचायत कचान्दुर सरपंच झामिन साहू आमंत्रित अतिथि के रूप में उपस्थित रहेंगे।

